MP Election 2023: इन मध्य प्रदेश में चुनावी दौर चल रहा है. जिसमें भोपाल में एक सभा के चलते बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है. अयोध्या में राम मंदिर को लेकर के ये बयान सामने आया है. जिसमें सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी को लेकर के कहा है, कि कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के लिए चुनाव आयोग में शिकायत के लिए पहुंच गई है. जिसमें ये समझ पाना बेहद मुश्किल है, कि पार्टी को राम से दिक्कत है या फिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से परेशानी है. उन्होनें सीधा कांग्रेस पार्टी से ये सवाल किया है, कि उन्हे दोनों में से क्या चीज दिक्कत दे रही है. इसके साथ ही उन्होनेें अपने बयान में ये तक कह दिया, कि अअबर कांग्रेस पार्टी को भगवान राम के नाम से परेशानी हो रही है, तो महात्मा गांधी क ी समाधि पर भी भगवान राम का नाम मौजुद है. उन्होनें बताया कि कैसे समाधी पर रघुपति राघव राजा राम लिखा है.
अपने बयान में सुधांशु त्रिवेदी ने साफ तौर पर ये बात कही है, कि राम भगवान का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी अपने इसी कारण से भारत की जनता के दिलों से बाहर गई है. सुधांशु त्रिवेदी ने ये भी बताया कि, कैसे कांग्रेस ने अपने राज में राम मंदिर का ये विवदा कभी भी सुलझाने की कोशिश नही की. वहीं भारत की जनता के लिए ये एक आस्था का सवाल बन गया था. जिसमें अब राम मंदिर का निर्माण हुआ है, तो कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में जाकर के शिकायतें लगा रही है.
सुधांशु त्रिवेदी के जवाब में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी अपना बयान सामने रखा है. जिसमें उन्होनें कहा कि, जब वे मंदिर जाते है, तो भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को काफी दिक्कतें हो जाती है. इसके साथ ही उन्होनें ये भी कहा है, कि भाजपा पार्टी ने धर्म का ठेका अपने सिर पर उठाया हुआ है.