बीजेपी की राइड कांग्रेस दिखी टाइट।।।

vd

बीजेपी अब सभी जगह जीतबकी तैयारी में लग गई हैं।
नेता से लगाकर कार्यकर्ता अब वोटरों को लुभाने का कार्य कर रहे हैं।
लंबे समय से कांग्रेस के गढ़ बने विधानसभा क्षेत्रों को जीतने के लिए बीजेपी ने अपना टारगेट सेट किया है। बीजेपी ने आकांक्षी विधानसभाओं यानी जो सीटें हारी हुई हैं, उन्हें जीतने के लिए नेताओं को जिम्मेदारी दी है। आज से बीजेपी ने बूथ विस्तारक अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस अभियान में बीजेपी ने उन विधानसभा क्षेत्रों के बूथों को टारगेट बनाया है, जो कांग्रेस के गढ़ हैं।

आज 14 से 24 मार्च तक बूथों पर होगी भाजपा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मध्य विधानसभा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा के साथ बुलेट से बूथ पर गए। उन्होंने कहा, वीडी शर्मा ने कहा, आज 14 से 24 मार्च तक मध्यप्रदेश की पूरी भारतीय जनता पार्टी बूथों पर होगी। केंद्रीय मंत्री शाह का संकल्प है प्रत्येक बूथ पर 51% वोट शेयर लेकर आना। इन 10 दिन में प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।

बूथ को मजबूत करने की रणनीति पर काम करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष इस अभियान में शामिल होंगे। इस अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता 10 दिनों तक बूथ पर पहुंचकर संगठन द्वारा तय किए गए 22 कामों को पूरा कर बूथ को मजबूत करने की रणनीति पर काम करेंगे।

सीएम भोपाल उत्तर, तो वीडी मध्य सीट गए
भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बडवाह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल मध्य और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को जुन्नारदेव की जिम्मेदारी मिली है। बूथ विस्तारक अभियान-2 में प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश शासन के मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक से लेकर मंडल पदाधिकारी सभी बूथों पर रहेंगे।

10 दिन तक चलने वाले अभियान में प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों पर लगभग 12000 विस्तारक मौजूद रहेंगे और जो 22 प्रकार के काम पार्टी संगठन ने तय किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे। बूथ विस्तारक अभियान-2 में बूथ समिति की समीक्षा एवं गठन कर पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति बनाई जाएंगी। हितग्राहियों से संपर्क और पार्टी की पन्ना समिति से जोडने का काम भी करेंगे। प्रत्येक बूथ पर की वोटर्स का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। हर बूथ पर एक हितग्राही, महिला, युवा प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी।

बूथ की टीम में 33% महिलाएं

अब संगठन भी महिला वोटरों को जोड़ने की तैयारी में है बीजेपी ने पन्ना समिति में 33 फीसदी महिलाओं को जोड़ने का ऐलान किया है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा अध्यक्ष महामंत्री और पार्टी के पास है लेकिन पार्टी बूथ पर एक महिला प्रमुख भी तैनात करने की तैयारी है जो महिला युवा सामाजिक श्रेणी और प्रभावी मतदाता होगी उसे यह जिम्मेदारी दी जाएगी। बीजेपी में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अब पन्ना समिति में 33 फीसदी महिलाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। बीजेपी का चलो बूथ की ओर नारा में अब सीएम शिवराज से लेकर सभी मंत्री विधायक और पदाधिकारी अभियान में जुटेंगे।

बूथ पर बीजेपी करा रही 22 प्रकार के काम

बीजेपी ने हर बूथ पर 22 प्रकार के कामों की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी है। इनमें वोटर लिस्ट के पन्ना (पेज) के अनुसार पन्ना समिति बनाई गई हैं। इनमें 1 पन्ना प्रमुख के साथ कम से कम 4-5 सदस्य बनाने पर जोर दिया जा रहा है। पन्ना समिति के अन्तर्गत आने वाले परिवारों और वोटर्स के संपर्क में बूथ कमेटियां रहेंगी। अपने बूथ के अन्तर्गत बस्तियों, गांव मजरा, टोला में परिवारों की बैठकों के आयोजन किए जाएंगे।

पिछले चुनावों के रिजल्ट के मुताबिक बन रही बूथ की कैटेगरी
बूथ कमेटियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने बूथ का पिछले दो विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर A-B-C की कैटेगरी तय की जा रही हैं। पिछले चुनाव परिणाम के आधार पर बूथ को अपग्रेड करने में यानी वोट शेयर बढ़ाकर उसे सी से बी में बी से ए में अपने बूथ को ले जाने की प्लानिंग बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिस बूथ पर बीजेपी को 70 से 75 प्रतिशत तक वोट मिले थे ऐसे बूथ को ए+ बूथ बनाया जाएगा।

सभी वर्गों से संपर्क

संगठन ने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए हैं कि वे अपने बूथ को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाएं यानि बूथ में जाति, बिरादरी, मत-पंथ के अनुसार रचना कर सहज संपर्क का प्रयास करें। उन्हें अलग-अलग कार्यक्रमों और अभियानों में जोड़ने की कोशिश करें। अपनी बूथ समिति, पन्ना समिति में महिलाओं की भागीदारी करके उन्हें एक्टिव रखने का प्रयास करें। बूथ समिति, पन्ना समिति के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को जोड़ने और सक्रिय बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।

मोदी के प्रोग्राम बूथ पर लाइव

हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो, टीवी और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर होने वाले “मन की बात’ कार्यक्रम को बूथ के कार्यकर्ता आम मतदाताओं के साथ अपने बूथ पर ही सुनें उसके बाद उसी जगह पर बूथ समिति की बैठक करें। बीजेपी ने “मन की बात” के सामूहिक श्रवण, सामूहिक चिंतन और बूथ समिति की बैठक एक साथ करने के निर्देश दिए हैं।

बूथ की दीवार पर बनवाएंगे कमल

संगठन की ओर से बूथ कमेटियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि बूथ पर दीवार लेखन करवाएं। यही नहीं जगह तय कर “कमल” बनवाने के साथ ही भाजपा से जुड़े नारे लिखवाएं। अपने बूथ पर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की अलग-अलग लिस्ट बनाकर अपडेट करने और उनसे सतत संपर्क करने करेंगे। मठ, मंदिरों की सूची और उनके पुजारी, संत, महंतों के संपर्क नंबर का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। बूथ पर रहने वाले जिन कार्यकर्ताओं के पास टू-व्हीलर हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है।बूथ पर निवासरत धर्म और समाज जागरण के कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों गायत्री परिवार, सहकारी संस्थाओं, बैंक, डेयरी के सदस्यों से संपर्क रखना। अपने बूथ पर स्व-सहायता समूह के प्रमुख दो-तीन सदस्यों से संबंध और संपर्क रखते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ना

महीने में एक बार घर-घर संपर्क अभियान

महीने में एक बार घर-घर संपर्क का अभियान बूथ टोली द्वारा चलाने को कहा है। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही उनका नेतृत्व करने को कहा है। इसके लिए बूथ स्तर के सभी सरकारी कर्मचारियों जैसे- पटवारी कोटवार आगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता ग्राम सेवक, स्वास्थ्य कर्मी स्कूल शिक्षक पंचायत सचिव आदि से संपर्क रखने के लिए कहा गया है।
वोटर लिस्ट पर भी नजर
बीजेपी ने अपने बूथ लेवल वर्कर्स को ये निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर वोटर लिस्ट पर नजर बनाए रखें। सही नाम जुड़वाना, गलत नाम हटवाने के काम भी बूथ के वर्कर्स करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top