अगर आप भी बाइक के शौकिन है तो आपको इसके पाटर्स के बारें में अच्छे से पता होना चाहिए. कहीं रास्ते में अगर आपकी बाइक चलते चलते रूक जाए तो आपको उसको ठीक करना भी आपा जरूरी है ऐसे मं हम आज आपकेा यहां बताएंगे कुछ ऐसे ही टिप्स के बारें में जिससे आप अपनी बाइक को खुद से ही ठीक कर सकेंगे. जो चलिए जानते है.
फ्यूल चैक करें
कहीं भी जाने से पहले ये जरूर जान लेना चाहिए की आपकी बाइक में कितना फ्यूल है और क्या आपकी बाइक उतना चल पाएगी. ऐसा ना होने पर आपको अपनी बाइक का स्पार्क प्लग एक बार चैक कर लेना चाहिए. क्योंकि ऐसा बहुत सी बार देखा गया है की स्पार्क प्लग के ढीले पड़ जाने से भी बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत देती है.
आपको बतादें की स्पार्क प्लग के ढीले होने के कारण आपकी बाइक इंजन से अच्छे से कनैक्शन नही बना पाती है जिससे बाइक को स्टार्ट करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके जरूरी है की आप स्पार्क प्लग को निकालकर उसकी ढंग से कपडे से सफाई करेें और फिर बाद में इसे अपनी बाइक में फिट कर दें. और इसके बाद ही आप अपनी बाइक को एक बार स्टार्ट कर के देखें.
कई बार लोग अपनी बाइक के इंजन को स्विच करते है जिसे वे बाद में नही देखते है और भूल जाते है ऐसे में जब वे अपनी बाइक का दोबारा से इस्तेमाल करते है तो बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत आती है. जरूरी है की आप ऐ बार अपनी बाइक में दिए गए साइड पर जो लाल बटन है उसे जरूर चैक करलें. इसके कारण भी कई बार आपकी बाइक रास्ते में रूक जाती है.