Bike Safety Tips: कई लोगों को बाइक खरीदनें का काफी ज्यादा शौक होता है, वहीं लोग अपने व्हीकल का बहुत ही ज्यादा ध्यान भी रखतें है. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी होते है, जो की अपनी बाइक में आ रही दिक्कतों पर उतना ध्यान नही देतें है. पर जैसे ही वें कहीं भी अपनी बादइ को लेकर के जाते है. वैसे ही ये बाइक्स बीच रास्तें में रूक जाती है. कई बार बाइक कि टाइम से सर्विसिंग ना होने के कारण से भी बाइक में परेशानी आ जाती है. अगर आपकी बाइक भी बीच रास्तें में चलते हुए रूक जाती है, तो आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में हम बतानें जा रहे है. जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए.
बाइक से आती है आवाज, तो ना करें नजरअंदाज
कई बारी जब आप अपनी बाइक को ड्राइव करते है, तो आपकी बाइक से कुछ आवाजें सुनाई देती है. अगर बाइक को चलातें वक्त ऐसी कोई भी आवाज आपकेा सुनाई दें, तो आपको एक बार अपनी बाइक को मैकेनिक के पास जरूर लेकर के जांए. दरअसल, बाइक्स में आवाज कई बार इंटरनेल डैमेज की वजह से भी आती है. जिससे की आपकी बाइक कभी कबार रास्तें में चलते चलते ही रूक जाती है.
बाइक से निकलता है काला धूआं
बाइक को ड्राइव कर रहे हों, और अचानक से ही आपकी बाइक से काला धुआं अगर निकलता है. तो इसका मतलब है, कि आपकी बाइक में जो पेट्रोल है या ऑयल है. वो पूरी तरह से खराब है या खराब हो चुका है. ऐसे में आपको अपनी बाइक के इस ऑयल को तुरंत चेंज करा लेना चाहिए. जिससे की आपको आगे चल कर के कोई नुकसान ना हो. खराब तेल की वजह से भी कई बार आपकी बाइक बीच रास्तें में चलते हुए रूक जाती है.
बाइक में हो रही है अजीब सी वाइब्रेशन
वाइब्रेशन अगर आपको अपनी बाइक में महसूस हो रही है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि अक्सर बाइक्स के पार्टस जब बुरी तरह से खराब या फिर डैमेज हो जाते है. तो आपकी बाइक में से वाइब्रेशन होती है. इसके लिए जरूरी है, की आप टाइम टू टाइम अपनी बाइक की सर्विसिंग जरूर करा लें.