Komal Rangili : हरियाणवी डांसर के कई सारे डांस वीडियो अपने हरियाणवी गाने पर देखें होंगे, लेकिन क्या आपने हरियाणवी डांसर का नशीली अदाओं वाला डांस बॉलीवुड गाने पर देखा है, नहीं देखा तो अभी देख लीजिए. इंटरनेट पर हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का बॉलीवुड गाने पर एक लाइव डांस परफॉर्मेंस जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में डांसर कोमल रंगीली ने बीच बजरिया गाने पर जमकर पावरफुल और एनर्जी से भरा डांस परफॉर्मेंस दिया है. वीडियो के ऐसे जोश में कोमल रंगीली ने अपनी रंगीली अदाएं दिखाई हैं की भीड़ भी जोश के आकार नाच रही है.
यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और अब तक 29 मिलियन व्यू भी इसपर आ चुके हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में तकरीबन 2.8k लोग कॉमेंट लोग कर चुके है. एक यूजर ने कोमल रंगीली का रंगीन डांस देख कमेंट करते हुए लिखा है क्या बात है आपकी अदाओं में दम है, आपका क्या अंदाज है आपका प्यारा चेहरा और आपकी आंखों में नूर है. एक अन्य यूजर ने लिखा है बेस्ट परफॉर्मेंस, एक और अन्य यूजर ने लिखा है अद्भुत अदाकारी बेहतरीन. इस तरह के तमाम कमेंट कोमल रंगीली का जोश बढ़ाने के लिए उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके चाहने वाले करते हुए दिख रहे है.