बिहार पहुंचे अमित शाह बोले – बीजेपी जिताए दंगा, करने वालों को उल्टा लटका देंगे”

amit

बिहार में रामनवमी के जुलूस के बाद भड़के तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर बरसे। संबोधित करते हुए कहा कि, ”जनता के बीच जाएंगे और महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। ” उन्होंने कहा कि, ”नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने से रहे क्योंकि देश की जनता ने तय किया है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।

“2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर जाएगी “

अमित शाह ने बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर जाएगी और भाजपा सरकार बनाएगी.” उन्होने कहा कि, “जिस सरकार के पास जंगलराज के लालू प्रसाद यादव की पार्टी है, क्या वह सरकार बिहार में शांति ला सकती है? नीतीश कुमार सत्ता की भूख के कारण लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठ गए, हम ‘महागठबंधन’ सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.”
नवादा की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, ”मुझे सासाराम जाना था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के कारण वहां लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. मैं अपनी अगली यात्रा के दौरान सासाराम जरूर आऊंगा.”
उन्होंने कहा कि, ”मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल हो. यहां राज्य सरकार से बात करने का कोई मतलब नहीं है. जब मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह (जेडीयू अध्यक्ष) नाराज हो गए.”

मैं गृह मंत्री, बिहार मेरे हिस्से में- शाह

अमित शाह ने बिहार में हिंसा को लेकर कहा कि सासाराम में अशोक जयंती में जाना था। वहां तो गोली चल रही है, नहीं जा सका। सासाराम की जनता से माफी मांगता हूं। मैं वहां जरूर जाऊंगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं गृह मंत्री हूं, बिहार मेरे हिस्से में है। नीतीश कुमार शांति नहीं ला सकते है। बिहार में शांति हो, इसलिए गवर्नर को फोन किया। इससे ललन जी बुरा मान गए।

केंद्र ने बिहार को 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिए।

अमित शाह ने कहा कि बिहार के हर एक पंचायत में कोऑपरेटिव डेयरी बनेगी। केंद्र ने बिहार को 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिए। पीएम मोदी 8 करोड़ 70 लाख लाभुकों को मुफ्त अनाज बिहार में दे रहे हैं। 85 लाख किसनों को सस्ती बिजली, 1.10 करोड़ महिला को केंद्र ने गैस दिया। नवादा में रेललाइन, एनएच बनाया। मंच के बगल में रेललाइन गुजरी है। नवादा में खेती हो रही है। बिजली सुधरी है, रजौली में परमाणु क्षमता यूनिट की योजना बन चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top