बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे बनाया जा रहा। सड़क 215 किलोमीटर लंबा बनेगा।।

saak

एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वह वह सड़क होती है, जिसपर बीच में एक-दो जगहों पर ही ट्रैफिक के प्रवेश की अनुमति रहती है. ट्रैफिक स्पीड भी तेज होती है और सिग्नल फ्री रहता है. यह प्रोजेक्ट भारतमाला फेज-2 के तहत है. एकदम नई 215 किलोमीटर की सड़क बन जाने से 2 से 3 घंटे में पटना से पूर्णिया पहुंचा जा सकेगा. एनएचएआई द्वारा तय एजेंसी अब 215 किलोमीटर दूरी तय करने वाली जगह का चयन करेगी. वैशाली के बिदुपुर से होते हुए समस्तीपुर के दलसिंहसराय, रोसड़ा, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज होते पूर्णिया तक पहुंचने का रास्ता तय किया गया है. चूंकि पूर्णिया देश के पूर्वोत्तर राज्यों की तरफ जाने का मुहाना है, इसलिए पटना से पूर्णिया तक बिहार का अपना यह पहला ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे (एक्सप्रेस-वे) बनाया जा रहा है.

बिहार के पहले ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे बनने का रास्‍ता साफ हो गया है. यह बिहार की राजधानी पटना से पूर्णिया तक बनेगा. पटना-पूर्णिया एक्‍सप्रेसवे (Patna-Purnia Expressway) बनने से बिहार के कई जिलों को फायदा होगा. साथ ही पटना से पूर्णिया आने-जाने में केवल 3 घंटे ही लगेंगे. अभी दोनों शहरों के बीच की दूरी कार से तय करने में 8 घंटे लगते हैं. इस पटना-पूर्णिया एक्‍सप्रेसवे बनने से दोनों शहर की दूरी भी 366 किलोमीटर से घटकर 215 किलोमीटर रह जाएगी. एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे बनाने को लेकर नवंबर 2023 तक लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स एजेंसी को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

बिहार के इस पहले एक्सप्रेस वे के निर्माण पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. पटना-पूर्णिया के बीच एक्सेस कंट्रोल वाले ग्रीन फील्ड फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसकी शुरुआत कंसल्टेंट नियुक्त करने से हुई है. अब कंसल्‍टेंट के परामर्श पर एक्‍सप्रेसवे की डीपीआर तैयार की जाएगी. यह ग्रीनफील्ड सड़क 215 किलोमीटर लंबा बनेगा और इसका निर्माण भारतमाला फेज-2 प्रोजेक्ट के तहत होगा.

ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे पटना कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से शुरू और समस्तीपुर के दलसिंहसराय, रोसड़ा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, उदाकिशुनगंज होते हुए पूर्णिया तक जाएगा. यह एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे होगा. एक्‍ससे कंट्रोल रोड से तात्पर्य उस सड़क से है जिसपर केवल एक दो जगहों पर ही ट्रैफिक के बीच में प्रवेश की इजाजत होती है.

पटना से पूर्णिया जाने के हैं दो रास्‍ते

बता दें कि अभी पटना से पूर्णिया जाने के लिए 2 रास्‍ते हैं. पहला रास्‍ता पटना से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज, अररिया होते हुए पूर्णिया जाता है. यह रास्‍ता 366 किलोमीटर लंबा है. इस रास्‍ते से जाने से पटना से पूर्णिया पहुंचने में करीब 8 से 9 घंटे लगते हैं.

वहीं पटना से मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया से बिहपुर और नवगछिया होकर पूर्णिया जाते हैं तो 303 किलोमीटर की दूरी पड़ती है. इस रास्‍ते से पटना से पूर्णिया पहुंचने में 7 घंटे लगते हैं. पटना-पूर्णिया एक्‍सप्रेसवे के बनने से पटना से पूर्णिया की दूरी 215 किलोमीटर रह जाएगी. इस एक्‍सप्रेसवे से पटना से पूर्णिया जाने में 4 घंटे ही लगेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top