बिल गेट्स ने कहा चैट GPT दुनिया को बदल देगा।

chatgpt may change our future world bill gates microsofts co founder

बिल गेट्स ने शुक्रवार को चैटजीपीटी को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने चैट जीपीटी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि यह दुनिया को बदल देगा। आपको बता दे की यह ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो कि एक प्रकार का चैट बोट है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ही यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है।

चैट जीपीटी आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। चैट जीपीटी को 30 नवंबर के दिन लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही लाखों यूजर्स इसके साथ जुड़ने लगे। गौरतलब बात है कि चीट जीपीटी अभी टेस्टिंग फेस में है।

नौकरियों को आसान बनाएगा चैट GPT

बिल गेट्स ने कहा कि ये चैटबॉट कई कार्यालय की नौकरियों को और अधिक कुशल बना देगा। बिल गेट्स ने जर्मन बिजनेस डेली को बताया कि इससे पहले का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पढ़ और लिख तो सकता था, लेकिन कंटेंट को समझने की क्षमता उसके पास नहीं थी। लेकिन ये अलग है और उनसे आगे है। ChatGPT जैसी तकनीक कई कार्यालय की नौकरियों को और अधिक कुशल बनाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top