देश में ऐसे बहुत कम ही स्कूटर है जिनकी कीमत 40,000 रूपये से नीचे की है. आपको बतादें की इन सभी स्कूटरों में जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है वे स्कूटर है उजास ईजी जिसकी कीमत है 31880 रूपये. एवन ई प्लस जो आपको 25000 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाता है. वहीं इस लिस्ट में एवन ई लाइट को भी शामिल किया गया है. जिस स्कूटर की कीमत तकरीबन 28,000 रूपये तक की है.
आपको बतादें की अगर आप रोजाना कम दूरी पर जाने के लिए एक इलेक्ट्रिक की तलाश कर रहे है और वो आपके बजट में भी फिट हो सके. तो ये खबर आप ही के लिए है. रोजाना कम दूरी के लिए ये स्कूटार बेहतरीन साबित हो सकते है. यहां हम आपको बताएगें कुछ किफायती स्कूटर्स के बारें में जिनको आप 40,000 हजार तक के बजट में आसानी से खरीद सकते है. तो ख्लिए जानते है.
क्या है खासियत?
बतादें की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने में आपको ज्यादा पैसे नही खर्च करने होते है इसके साथ ही इनको चलाने के जिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत नही होती है. और साथ ही आपको हैलमेट की भी कोई खासा जरूरत नही होती है. आपको बतादें की आप इन स्कूटर्स को 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते है.
एवन ई प्लस
आपको बतादें की इस स्कूटर की शुरूआती कीमत तकरीबन 25,000 रूपये तक की है. बतादें की ये स्कूटर भारत में सबसे सस्ते स्कूटर में से एक है. जिसे एक बार चार्ज करने के लिए आप 50 किमी तक चला सकते है.
Detel Easy Plus
बतादें की इस स्कूटर की कीमत करीब 40 हजार रूपये तक की है. जो की भारत की सबसे सस्ते स्कूटर्स में से एक है. इस स्कूटर की टाॅप स्पीड भी 26 किलोमिटर प्रति घंटा की दी गई है.