बिजली जाने के बाद भी घर में खूब चलाएं Wi-fi, इतने रुपये का आएगा खर्च

wi fi

नई दिल्लीः बदलते जमाना इंटरनेट का है, जिसके बिना सबकुछ सूना नजर आता है। आपके पास इंटनेट की सुविधा नहीं तो समझों आप 20 साल पुरानी जिंदगी जी रहे हैं। आधुनिकता में तो खाना खाने के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना सबकुछ वीरान नजर आता है। अब तो लोग घर में मौज-मस्ती करने के लिए घर Wi-Fi राउटर लगा लेते हैं, जिससे इंटरनेट स्पीड में कोई दिक्कत पैदा ना हो। अगर आपके पास यह सुविधा नहीं तो फिर अब जल्द इसका कनेक्शन ले सकते हैं। आपने देखा होगा, वाईफाई की सुविधा घर में बिजली रहने तक ही रहती है। बिजली के कट होने पर वाईफाई बंद हो जाता है,लेकिन अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा है, जिससे आपका वाईफाई चलता रहेगा, जिसके लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

इसके लिए आप एक छोटे से डिवाइस को यूज करके इस दिक्कत को दूर सकते हैं, जिसके लिए कुछ पैसे खर्च करने की जरूरत होगी। इस बीच आप आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कौन सा डिवाइस है जिसकी सहायता से आप लाइट न होने पर भी वाई-फाई का यूजर भी कर सकते हैं। इस डिवाइस का नाम Oakter Mini UPS.यह ऐसी जगहों के लिए परफेक्ट डिवाइस है। यह इलेक्ट्रिसिटी ज्यादा कट होती है।

यहां से करें खरीदारी

Oakter Mini UPS को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से आराम से सस्ते में खरीदारी करने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। Oakter Mini UPS दो पावर कैपेसिटी में बाजार में खूब बिक रही है। इसके 12V वेरिएंट को आप 1148 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। इतना ही नहीं इसका 9V वेरिएंट 1,299 रुपये में दिया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें अगर आपके घर में इन्वर्टर है, तो शायद यह डिवाइस आपके लिए इतना फायदा ना हो। यह लोग हॉस्टल या पीजी में रहते हैं या उनके पास इन्वर्टर की सुविधा नहीं है यह Mini UPS उनके लिए बहुत जबरदस्त साबित होगा। इसके बाद Oakter Mini UPS को आप सिर्फ Wi-Fi के लिए नहीं, बल्कि सेट टॉप बॉक्स और CCTV कैमरा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक, यह प्रोडक्ट आपके Wi-Fi राउटर को 4 घंटे का पावर बैकअप प्रदान किया जा रहा है। यह एक स्मार्ट UPS है. इसमें आपको बिजली जाने पर पाथ बदलाव की आवश्यकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top