नई दिल्ली : बाल हमारे शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जिनकी होने से हमारे शरीर में खूबसूरती बढ़ जाती है. फिलहाल मौजूदा समय की बात करें तो आजकल के खान-पान और प्रदूषण के कारण हर किसी को हेयर फॉल की समस्या होना आम सी बात हो चुकी है. ऐसे में लोग अपने हेयर फॉल को रोकने के लिए और अपने बालों को बढ़ाने के लिए तमाम बाजार में मिल रहे प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी ना तो बाल बढ़ रहे हैं और ना ही हेयर फॉल कम हो रहे है. तो ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं देसी नुस्खे, जिनको अपनाकर आप दोगुनी तेजी से अपने बालों को घरेलू नुस्खे के जरिए बढ़ा सकते हैं.
सेब का सिरका
अगर आपको भी हेयर फॉल की समस्या हो रही है और आपको भी दोगुनी तेजी से अपने बालों को बढ़ाना है तो आप अपने सिर पर सेब के सिरके को लगाएं. यह नुस्खा आजमाने से आपके बाल दो गुनी तेजी से बढ़ेंगे.
इस तरीके से करें यूज
इस नुस्खे के लिए आपको दो चम्मच नारियल तेल, एक अवोकेडो, एक चम्मच से के सिरके को एक साथ मिला लेना है. अब इस नुस्खे को आपको अप्लाई करना है अपने सिर पर. लगभग 30 मिनट तक इसको आपके बाल पर अप्लाई करें.
नींबू का रस
सर्दी में बालों के अंदर डैंड्रफ और रूखेपन की समस्या होने लगती है. ऐसे के बेहद ही जरूरी है कि आप अपने बालों को पूरी तरह से पोषण दे. इसके लिए आपको बालों के अंदर बालों को लंबा घना और मजबूत बनाने के लिए नींबू का रस इस्तेमाल करना है.
इसे ऐसे करें अप्लाई
बालों को मजबूत बनाने के लिए इस नुस्खे को आप ऐसे करें यूज. आप 2 चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच जैतून तेल, साथ ही कुछ बूंद पानी मिला लें अब इसको अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें.
लगाएं शहद
प्रदूषण के चलते आपके बाल पूरी तरीके से डैमेज हो जाते हैं, जिसके कारण आपके बालों को पोषण तत्व देना बेहद जरूरी है. तो अगर आप भी अपने बालों को पूरी तरीके से पोषण देना चाहते हैं तो आप शहद का इस्तेमाल अपने बालों में कर सकते हैं.