बारिश के मौसम में अक्सर लोगों को बालों के झड़नें की समस्या हो जाती है जिसमें शैम्पू करते वक्त, कंघी करते हुए और बालों में हाथ फेरते हुए आपके बाल निकलना शुरू हो जाते है. जिसमें की आपके बाल बेहिसाब गिरने लग जाते है. जिसके उपाय के लिए लोग बहुत से प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है. लेकिन उनकी समस्या में किसी भी तरीके को कोई आराम देखनें को नही मिलता है. लेकिन आपकेा बतादें की कंघी करने के तरीकों में अगर आप बदलाव करते है तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है.
आपको बतादें की बालों के झड़ने के बहुत से कारण हो सकते है. जिसमें डाइट, स्ट्रेस और जेनेटिकल प्रॉब्लम जैसी समस्यांए शामिल है. लेकिन आपकेा बतादें की अगर आप केवल अपने कंघी करने की तकनीकों पर ही ध्यान देंगें तो भी आपकी समस्या नही सुलझ सकती है. तो चलिए जानते है की आप किन तरीकों से अपने बालों के झड़ने को रोक सकते है.
बालों में कंघी करने का क्या है सही तरीका
सही कंघी का करें चुनाव
आपको बतादें की अगर आप अपने बालों को कंघी करते है और आपके बाल टूटते है तो इसके लिए जरूरी है की आप गोल सिरों वाली कंघी जिसमें चैड़े दांत हो उसका इस्तेमाल करें. जिससे की बालों की जड़ो पर कम तनाव महसुस हो. जिससे की वे कम टूटते है.
हल्के हाथों से सुलझांए अपने बालों को
हमेशा अपने बालों को कंघी करने से पहले इन्हें अपने हाथों से सुलझांए. इसके लिए आप अपने हाथों की उंगलियों का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बालों की गांठें और उलझनें निकल जाती है.
सिरों से करें कंघी करने की शुरूआत
आपकेा बतादें की हमेशा ही आपने नीचें की और से अपने बालों में कंघी करनी होती है इसके साथ ही इसमें धीरे धीरें से ही आपने अपने बालों की जड़ों की और कंघी को लेकर जाना हेाता है.