नई दिल्ली: बाल हमारे शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जो हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, लड़कियां ज्यादा बालों की देखरेख करती हैं क्योंकि अगर आपके बाल लंबे घने और काले और डैंड्रफ फ्री है तो आपकी खूबसूरती में ऑटोमेटिक ही चार चांद लग जाते हैं.
इस पोलूशन भरे जमाने में हर किसी के बाल टूटते झड़ते और डैंड्रफ युक्त हो गए हैं. एक जमाना वह भी था जब उम्र हो जाती थी तो बाल टूटते झड़ते थे, लेकिन अब ज्यादातर युवा लड़कियों के बालों में डैंड्रफ की समस्या, बालों का टूटना झड़ना जैसी समस्या आम हो चुकी है.
बालों को मजबूत, दमदार काला घना और डैंड्रफ फ्री करने के लिए आप सभी महंगे महंगे कई प्रोडक्ट यूज कर रहे होंगे, लेकिन उसके बावजूद भी कोई फायदा नहीं हो रहा और हो भी रहा है तो पूरी तरह से नहीं, तो अब हम आपको बिना पैसा खर्च किए ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं जिसे आजमाकर आप घर पर ही अपने बालों को डैंड्रफ मुक्त कर सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको कुछ वह घरेलू नुस्खे.
• बालों में लगाएं शहद
अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान है तो यह घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं, अगर आप यह नुस्खा आजमा लेंगे तो इसका असर कुछ हफ्तों में खुद ब खुद देख पाएंगे. हल्का गर्म पानी करके उसमें एक से दो चम्मच शहद मिला लें, और उस घोल को अपने बालों पर कम से कम आधा घंटे तक लगाए रखें उसके बाद आप सादे पानी से सर को धो लें.
• बालों को करें कवर
अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं या फिर कहीं मार्केट या कहीं भी जा रही होती हैं तो अपने वालों को पूरी तरह से कवर करके ही निकले, क्योंकि आपके बालों पर सफर के समय धूल जम जाती है जिसके कारण आपके बालों में गंदगी जमा हो जाती है और इसका एक बड़ा कारण है कि आपके बालों पर डैंड्रफ की समस्या होती रहती है, और एक खास बात आपको बता दें कि आप अपने बाल रोज-रोज ना धोएं बल्कि 2 से 3 दिन में अपने बालों को शैंपू से धोएं.
• एप्पल विनेगर
ठंडे पानी में आप एप्पल विनेगर को मिलाकर घोल बना लें, इस घोल को उसी जगह पर लगाएं जहां पर ज्यादा डैंड्रफ होते हैं इससे डैंड्रफ की समस्या जल्दी दूर हो जाएगी, और याद रखें हमेशा सर्दियों में अपने सर को ज्यादा गर्म पानी से ना धोएं बल्कि अगर ठंड ज्यादा है तो हल्के गर्म पानी से अपने बालों को धो लें.