आपको बतादें की आप जितना ज्यादा धूप में बाहर जाएगें उतना ही ज्यादा असर आपको अपनी स्कीन और बालों पर देखनें को मिलेगा. पॉल्यूशन और हेयर केयर की कमी के चलते आपके बाल बहुत ही बेजान से हो जाते है. जिससे बालों की क्वालिटी काफी हद तक खराब हो जाती है. ऐसे में आपकेा गर्मी के समय पर अपने चेहरे के साथ साथ अपने बालों को भी पूरी तरह से कवर करके रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नही करते है तो जल्द ही आपके बाल खराब होने शुरू हो जाएगें. अगर आपके बालों की चमक कही खो गई है तो आज हम आपको इसे ठीक करने के कुछ उपाय बताने जा रहे है जिसे आप अपने घर में इस्तेमाल कर सकते है और अपने बालों को फिर यसे सुंदर और चमकदार बना सकते है.
ऑयलिंग है बहुत जरूरी
आपको बतादें की जैसे पेड़ पौधों के लिए पानी जरूरी है वैसे ही आपके बालों के लिए ऑयलिंग एक सबसे जरूरी चीज है जो आपको अपने बालों के लिए करनी चाहिए. अपने बालों में तेल के लिए आप सरसों या फिर नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है. या तो आप 30 मीनट तक ऑयल को लगा कर रखलें या फिर रात में इसें लगाकर सुबह अपने बालो को धों लें.
नेचुरल शैम्पू करें यूज
सलाह दी जाती है अगर आपको अपने बालों केा डैमेज से बचाना है तो आपको केमिकल से भरे हुए शैम्पू का इस्तेमाल बिल्कूल नही करना चाहिए. आपको हमेशा नेचुरल शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपके बालों की चमक बनी रहें. इसके लिए आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकती है जिससे आपके बालों को जरूरी पोषण भी मिलेगा और आपके बाल चमकदार भी बन जाएगें.
हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
अपने बालों को ज्यादा से ज्यादा मजबूत रखनें के लिए जरूरी है की आप अपने बालों में हेयर मास्क जरूर अप्लाई करें जिससे आपका हेयर फाॅल कम हो सकें. हेयर मास्क को अपने बालों की लेंथ में अप्लाई करना चाहिए. आप इसके सप्ताह में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकती है.