आपको बतादें की बारिश का मौसम अब शुरू हो चुका है. इस मौसम के साथ जरूरी है की आप अपनी कार को भी सेफ, साफ और सुरक्षित रखना जरूरी है. आइए जानते है कुछ जरूरी बातों के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी कार को साफ और सुरक्षित रख सकते है.
टायर की मेंटेनेंस का रखें ध्यान
आपको बतादें की बारिश के मौसम में रोड़ और सड़के बहुत ज्यादा खराब हो जाती है. जिसमें आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए है की कही आपके कार के टायर्स स्लिपरी तो नही हो गए है. ऐसे में जरूरी है की आप अपनी कार के टायर्स को जरूर चेक करें.
विंडशील्ड वाइपर
बतादें की मानसुन के सीजन में विंडशील्ड वाइपर एक बेहद जरूरी चीज है. बारिश के दौरान इसे अच्छे से चेक करें. अगर आपकी कार के विंडशील्ड वाइपर मेें आपको कोई परेशानी नजर आ रही है तो इसे आज ही बदलवाकर नया लगवालें.
लाइट
आपको बतादें की वाइपर की तरह लाइटस भी बहुत कार के लिए बहुत जरूरी होती है. ऐसे में जब बारिश का मौसम आता है तो इसका महत्व थोड़ा ज्यादा ही बढ़ जाता है. इसके लिए आपकेा ध्यान रखना चाहिए की आपकी गाड़ी लाइटस बिल्कुल सही हो.
ब्रेक
अगर आपकी गाड़ी के टायर्स सही है तो उन्हें रोकने के लिए आपकी गाड़ी के ब्रेक भी सही होना जरूरी हो जाते है. बारिश के मौसम में ब्रेक सही होने बहुत ज्यादा जरूरी होते है. अगर आपकी गाड़ी के ब्रेक में किसी भी तरीके की कोई समस्या आ रही है तो इसे आज ही ठीक करालें.
बैटरी
बतादें की बारिश के पानी से बैटरी के केमिकल में बदलाव आ सकता है जिससे कार की बैटरी खराब हो सकती है ऐसे में आपकेा ध्यान रखना चाहिए की आपकी कार की बैटरी सही से काम करें.