आपको बतादें की बारिश का मौसम अब आ चुका है. बहुत से ऐसे लोग है जो इस मौसम का इंतजार करते है ताकि वे अपने परिवार के साथ घूमने जा सके. बतादें की दिल्ली समेत कई जगहो पर बारिश का मौसम बना हुआ है. अगर आप भी हाल6 ही में कही घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही जगहों के बारें में जहां का मौसम इस समय काफी सुहावना बना हुआ है. तो चलिए जानते है इन जगहों के बारें में.
रानीखेत, उत्तराखंड
आपकेा बतादें की बारिश के मौसम के दौरान इस जगह की खूबसूरती में लग जाते है चार चांद. जो आपके मन को लुभा सकती है. अगर आप भी अपनी फैमिली या फिर पार्टनर के साथ एक अच्छा समय बिताना चाहते है तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
पहलगाम, जम्मू कश्मीर
आपकेा बतादें की ये जगह शेषनाग झील और लिडल नदी के बीच में बनी हुई है. बतादें की पहलगाम बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है. यहंा पर बहुत सी जगहें है जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते है.
ओरछा, मध्यप्रदेश
बारिश के मौसम में ये जगह बेहद सुंदर हो जाती है. ये जगह ओरछा के तट पर बसी हुई है. यहां देखने के लिए आपको बेहद सुंदर किले और मंदिर मिल जाएगें. जहां पर आप अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पैंड कर सकते है.
उदयपुर, राजस्थान
अगर आपको गर्मी से राहत चाहिए तो आप बारिश के मौसम में उदयपुर जो की राजस्थान में स्थित है वहां का प्लान बना सकते है. जो की बारिश के मौसम में बहुत ज्यादा खूबसूरत हो जाती है. यहां पर देखने के लिए आपको रंग बाजार, फतेह झील और भी बहुत सी जगहें है. जहां पर आप घूम सकते है.