आपकेा बातदें की बारिश के मौसम में बहुत तरीके के वायरस और बिमारियां फैलती है. धूप के कम मिलने से हमारे शरीर मे बहुत तरीके की बिमारियां लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही लोग बाहर निकलना इस मौसम में थोड़ा कम ही पसंद करते है. जिसकी वजह से एक्सरसाइज करना भी थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है. बारिश के मौसम में खाना भी बहुत जल्द ही खराब हो जाता है जिससे आपकी बाॅडी पर बुरा असर हो सकता है. ऐसे में आपकेा अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए जरूरी है योगासन. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही आसनों के बारें में जिनकी मदद से आप बारिश के मौसम में अपने आप को रख सकते है फिट.
जुखाम, खासी जैसी दिक्कतों से दिलांए आराम
सेतुबंधासन
आपकेा बतादें की ये आसन पैरों से सिर की तरफ को किया जाता है जिससे आपकी बाॅडी कर बल्ड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है. इसके साथ ही इस आसन की मदद से आपकी गले से जुड़ी हुई सभी परेशानी धीरे धीरे खत्म होने लगती है.
इस आसन की मदद से थायरॉयड ग्रंथि एक्टिव सही होती है और आपके वजन भी असर पड़ता है.
पाचन प्रक्रिया को करें बेहतर
धनुरासन
आपकेा बतादें की से आसन आपके पेट की मसल्स को बेहतर बनाता है. इसके साथ ही पेट की सभी दिक्कतों को सही करने में मददगार साबित होता है. इस आसन को रोजाना करने से आपकी पाचन प्रक्रिया काफी बेहतर हो जाती है.
बालों का झड़ना करें कम
उत्तानासन
बतादें की उत्तानासन को रोजाना करने से आपकी बालों की समस्या जल्द ही दूर हो जाती है. इस आसन को करने के लिए आपकेा अपना सिर नीचे की और झुकाना पड़ता है. इस आसन की मदद से झड़ते हुए बालों को रोका जा सकता है.