आपको बतादें की भारत के कई हिस्सों में बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से व्हीकलस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे मे भारत में आ रहे चक्रवातों ने इस मुसिबत का और जयादा बढ़ दिया है. आपको बतादें की सड़को पर भरे पानी की वजह से आपकी गाड़ियों को भी काफी नुकसान हो रहा है. ऐेसे में ज्यादा दिक्कत तब होती है जब आपके पास एक इलेक्ट्रिक वाहल होता है. क्योंकि ऐसे मौसम में इन वाहनों का थोड़ा ज्यादा ध्यान रखा जाता है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी कार को बारिश में मौसम में रख सकते है सेफ. तो चलिए जानते है.
बारिश में गाड़ी ले जाते हुए रखें इन बातों का ध्यान
बारिश में अपनी कार को ले जाने से पहले इस बारें में जरूर पता करें की कही आपकी कार के टायर घिस तो नही गए है. अपनी कार के टायरों की ग्रिप को जरूर चेक करें. इस बात का पता आप ट्रेड.वियर इंडिकेटर की मदद से लगा सकते है.
सेफ चार्जिंग
आपको बतादें की इलेक्ट्रिक कारों को चलने के लिए इलेक्ट्रिक एनर्जी की जरूरत होती है. लेकिन आपको बतादें की इन गाड़ियों को चार्ज करने के लिए सावधानी बरतने की काफी जरूरत होती है. एक लंबे सफर के बाद अपनी गाड़ी को दोबारा से चार्ज नही करना चाहिए. बतादें की इससे शाॅर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ सकता है.
गाड़ी को धोने के तुरंत बाद से कभी ना करें चार्ज
आपको बतादें की पिछले साल ईवी व्हीकलस में आग लगने की बहुत सी खबरें सामने आई थी. ऐसे में आपको इस चीज का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए की आप अपनी ईवी व्हीकल गाड़ी या फिर स्कूटर केा धोने के तुरंत बाद से चार्ज ना करें.