आपको बतादें की जैसा की अब मानसुन सीजन लगभग खत्म ही होने वाला है. ऐसे में गाड़ियों की देखभाल का जिम्मा अब ज्यादा बढ़ चुका है. बारिश के मौसम में गाड़ी कीचड़, जलभराव और हाई ह्यूमिडिटी जैसी चीजों से गुजरती है. इसके साथ ही सड़कों पर गड्ढे से आपकी कार काफी ज्यादा गंदी भी हो जाती है.
बारिश के मौसम के बाद गाड़ी को अच्छे से साफ करने की सलाह दी जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें जा रहे है की कैसे आप अपनी गाड़ी को मानसुन के सीजन के बाद साफ रख सकते है तो चलिए जानते है.
एक्सटीरियर को करें अच्छे से साफ
आपको बतादें की मानसुन के सीजन में सड़को पर काफी ज्यादा कीचड़ जमा हो जाता है जिससे गाड़ी बहुत ज्यादा गंदी हो जाती है. ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी को साफ रखना चाहते है तो इसके लिए ये बेहद जरूरी है की आप अपनी गाड़ी को बाहर ये साफ रखें. कार को साफ करने के लिए आप पीएच बैलंेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते है.
कार पर लगने वाले जंग को चैक करें
बारिश के मौसम में गाड़ी पर जंग लगने की चिंता ज्यादा बढ़ जाती है. मानसुन में हवा में ज्यादा नमी हो जाने के कारण आपकी कार में जंग लग सकता है इसलिए जरूरी है की आप अपनी कार को हमेशा ढक कर ही रखें इसके साथ ही एलीमेंट पैनलों में जंग लगा है या नही इसे हमेशा चैक करते रहे.
टायर्स को करें चैक
गर्मी और सर्दी के मुकाबले में मानसून के सीजन में आपकी गाड़ी के टायर्स को ज्यादा नुकसान हो सकता है जिसमें की आपकी गाड़ी टायर्स टूट फूट सकते है इसके साथ ही ये घिस सकते है. कीचड़ और जलभराव की वजह से टायरों की रबर भी खराब हो सकती है.





