बाबा बागेश्वर धाम का चमत्कार या अंधविश्वास पढ़िए ये खास खबर

h

आज कल मध्यप्रदेध के अपने चमत्कारों से पूरे देश में छाए हुए हैं नामधीरेंद्र कृष्ण ‘गर्ग,(बागेश्वर धाम सरकार ) के नाम से जाने जाते है एक भारतीय कथावाचक ( कथा वाचक ) बागेश्वर धाम महाराज के नाम से लोकप्रिय हैं। शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं।ll यह भगवान बालाजी को समर्पित स्थान है। पंडित धीरेंद्र यहीं पर सत्संग किया करते हैं। उनकी भी ख्याति अपने नाम से ज़्यादा बागेश्वर धाम वाले बाबा के रूप में हुई है। यूट्यूब पर उनसे जुड़े तमाम विडियो मौजूद हैं। इनमें वह धार्मिक प्रवचन देने के साथ-साथ अपने ‘चमत्कार’ भी दिखाते हैं। हालांकि वह इसे चमत्कार नहीं मानते। उनके भक्तों का भी कहना है कि यह बालाजी की कृपा है।

भक्तों के नाम की पर्ची कैसे निकालते हैं?

उनकी उम्र केवल 26 साल है, लेकिन विवादों का बहुत बड़ा बवंडर खड़ा कर दिया है उन्होंने। वह ख़ुद कहते हैं कि इस समय देश में दो तरह के लोग हैं- समर्थन में या फिर विरोध करने वाले। दावा है कि वह किसी से बात किए बिना उसके बारे में सबकुछ लिख देते हैं, एक पर्ची पर। फिलहाल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाए हुए हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम सरकार।
मीडिया हो चाहे कोई संत हो बिना बताए बिना उसे देखे वह पर्ची पर सब कुछ लिख देते हैं जिससे जनता में उन पर काफी विश्वास है उनकी कथा में लाखों लोग आते हैं कथा सुनते हैं और उन पर विश्वास करते हैं

विवादों मैं रहते हैं शास्त्री

विवादों से उनका पुराना नाता है. वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर आरोप है कि वह नागपुर में कथा बीच में ही छोड़कर चले गए. वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी लगातार अपने प्रतिद्वंदियों को जवाब दे रहे हैं.
दावा है कि बागेश्वर धाम में भक्तों की सारी मुरादें पूरी की जाती हैं. उनसे कथा कराने की होड़ भी नेताओं समेत लोगों में लगी रहती है.

कितनी है इनकम

जानकारी के मुताबिक, उनकी प्रतिदिन की कमाई 10,000 रुपये है. इसके अलावा हर महीने पर 5लाख रुपये कमाते हैं.

क्या हैं आरोप?

दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ नागपुर में पुलिस केस दर्ज किया गया है. ये केस नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने दर्ज करवाया है. समिति का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो वो कोर्ट का रुख करेगी. वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह सब धर्म विरोधी लोगों का कारनामा है. 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चमत्कार को चुनौती देने वालों को जवाब देते हुए कहा- “हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार.” नागपुर में कथा कर बागेश्वरधाम लौटे शास्त्री ने कहा, “हम सालों से बोल रहे हैं कि न हम कोई चमत्कारी हैं, न हम कोई गुरु हैं. नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने आरोप लगाया था कि उन्होंने चमत्कार के दावे कर कानून का उल्लंघन किया है.” 
श्याममानव ने ये धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि अगर वे सही साबित हुए तो हम 30 लाख रुपये देंगे, लेकिन वे चुनौती को अस्वीकार करते हुए 2 दिन पहले ही कथा खत्म कर चले गए. समिति की मांग है कि धीरेंद्र कृष्ण को गिरफ्तार किया जाए.

पहले लगे हैं ये आरोप

इसी माह में उन्होंने कहा था, “जो तुम्हारे घर पर पत्थर फेंके, उसके घर JCB लेकर चलो, क्योंकि भारत सनातनियों का है. अगर सनातनियों के देश में राम की यात्रा पर रामनवमी पर कोई पत्थर मारे… बुजदिलों, कायरों जग जाओ. सब हिंदुओं अपने हाथ में हथियार उठा लो और कह दो हम सब हिंदू एक हैं.”
पिछले साल अगस्त में उन्होंने कहा था, ‘ब्राह्मण अगर इस संसार में नहीं होते तो तुम अपने बाप का नाम नहीं जान पाते.
उससे पहले जून में उन्होंने कहा था, जब सनातनियों के पास पूजा करने के लिए 33 कोटि देवी-देवता है. तो चांद मियां को पूजने की जरूरत क्या है. विश्वमें सबसे ज्यादा पूज्य भगवान राम हैं. वेविश्व के पिता हैं. जो उनका नहीं, वह किसी का नहीं. 

26 मई 2022 को अखबारों में खबर छपी थी, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री के वायरल वीडियो का जिक्र था. इस वीडियों में जीवन नाम का एक शख्स नाम पुकारे जाने पर मंच के करीब आता है और धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूने की कोशिश करता है. तब धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, ‘बस-बस हमें छूना मत, अछूत आदमी हैं हम.

हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों चर्चा में चल रहे हैं. एक तरफ उनका भक्तों की समस्या दूर करने वाला दावा सुर्खियां बटोरता है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार उनकी तरफ से जो हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की जा रही है, उससे भी राजनीति गरमा जाती है. अब एक बार फिर हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे किसी से भी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग नहीं कर रहे हैं, वे सिर्फ समर्थन मांग रहे हैं.
शास्त्री का ऐसा मानना है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा यहां पर हिंदुओं के साथ हमेशा अपमान हुआ है साधुओं के साथ अपमान हुआ है इसलिए मैं चाहता हूं कि पूरा देश एकजुट हो जाए और हिंदू राष्ट्र बन जाए।।

बागेश्वर धाम की आने वाली कथा।।

बागेश्वर धाम कि श्री राम कथा 25 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक हो रही हैं जो कि टीकमगढ़ मैं चल रही हैं। जिसे आप बागेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल पर और संस्कार चैनल पर लाइव देख सकते हैं।।

श्रीमद्भागवत कथा:जबलपुर, मध्य प्रदेश25 मार्च से 31 मार्च 2023
श्रीराम कथा:विदिशा, मध्य प्रदेश 4 से 12 अप्रैल 2023

श्रीमद्भागवत कथा: सागर, मध्य प्रदेश 20 से 26 अप्रैल2023

श्रीमद्भागवत कथा: मैहर, मध्य प्रदेश4 से 10 मई 2023

 श्रीमद्भागवत कथा:खेराना, सागर, मध्य प्रदेश25 से 31 मई 2023
का आयोजन किया जाएगा ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top