बाबा को सूरत के व्यापारी ने दिया चैलेंज ।सच बताओ हीरे ले जाओ

baba

बाबा बागेश्वर धाम प्रसिद्ध कथावाचक और लोगो को मन की बात पर्चे पर लिखकर जनता की समस्या का समाधान करने वाले बाबा को लगातार चैलेंज मिल रहे हैं।बाबा जहा जाते हैं ।वहा वो सुर्खियों मैं आ जाते हैं।कभी नेता तो कभी समिति के लोग बाबा पर आरोप लगाते हैं।पर बाबा भी खुले आम जनता के बीच अपनी बात रखते हैं बाबा का एजेंडा हिंदुत्व को लेकर चर्चा में बना हैं। तो अब एक नया मुद्दा सामने आया हैं

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुजरात में अलग-अलग तारीखों में अपना दरबार लगाने जा रहे हैं. इसी बीच सूरत के एक डायमंड कारोबारी ने उनको चैलेंज दिया है. कारोबारी का कहना है, अगर बाबा उसके चैलेंच को पूरा कर देते हैं तो उनके चरणों में दो करोड़ के हीरे अर्पित कर देगा.

इसी बीच सूरत के एक डायमंड कारोबारी ने धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया है. कारोबारी जनक बाबरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, अगर बाबा सबके सामने अपने दरबार में डायमंड पैकेट के अंदर कितने हीरे हैं, बता दें तो वो उन्हें दो करोड़ रुपये के हीरे भेंट कर देगा दिव्य शक्ति स्वीकार कर लूंगा- 

धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले इस डायमंड कारोबारी के पास आजतक की टीम पहुंची और चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल किए. इस पर ने फिर से उसी बात को दोहराते हुए कहा, अगर बाबा में दिव्य शक्ति है तो वो उनके सामने पांच से सात सौ कैरेट के डायमंड पैकेट में लेकर जाएगा. पैकेट के अंदर कितने डायमंड हैं, अगर बाबा ये बता देंगे तो सभी डायमंड उनके चरणों में अर्पित कर देगा और उनकी दिव्य शक्ति स्वीकार कर लेगा.

बिहार में हनुमंत कथा के दौरान में बने कई कीर्तिमान

इससे पहले बिहार में 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा चली. पांच दिनों बिहार में चली कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री और उनके भक्तों ने कई कीर्तिमान बनाए. बागेश्वर सरकार के दरबार में अर्जी लगाने वालों के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए. पटना से लेकर नौबतपुर के तरेत पाली मठ तक सबकुछ बागेश्वर सरकार के रंग में रंग गया.

बता दें कि शास्त्री की बिहार में होने वाली कथा के ऐलान के साथ ही सियासत शुरू हो गई थी. आरजेडी ने उनका विरोध किया था. मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनको एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे. मगर, बाबा पटना के जिस इलाके में भी गए, भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.

एक आंकड़े के मुताबिक, 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा के दौरान भक्तों की संख्या 30 लाख के पार हो गई थी. धीरेंद्र शास्त्री के सामने अर्जी लगाने के मामले में भी बिहार ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. माना जा रहा है कि बिहार के लोगों ने तकरीबन 18 लाख अर्जियां लगाईं.

5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार

धीरेंद्र शास्त्री के सामने अर्जी लगाने की जो प्रक्रिया है, उसमें नारियल को लाल कपड़े में बांधकर कथा वाले स्थान पर रखा जाता है. लिहाजा, तरेत पाली मठ के पास प्रसाद और नारियल की दुकान लगाने वालों ने सिर्फ इन दोनों चीजों की बिक्री से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है.

पांचवें दिन बागेश्वर सरकार हुए बेहद भावुक।

हनुमंत कथा के पांचवें दिन कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बेहद भावुक नजर आए. जाते-जाते उन्होंने ऐलान किया कि वो एक बार फिर नौबतपुर आएंगे. यहां उन्होंने लोगों को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया. इसके अलावा बिहार के लोगों को माथे पर तिलक और घरों के आगे धर्म ध्वज लगाने का काम भी सौंपा है. 

मंत्री तेज प्रताप यादव ने कही थी ये बात।

बता दें कि कथा शुरू होने से पहले बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले बाबा बागेश्वर को किसी भी हाल में पटना एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे. एयरपोर्ट पर ही बाबा बागेश्वर को घेर लेंगे.

वहीं, तेज प्रताप के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरजेडी सुप्रीमो का पूरा परिवार हवाबाज है. अगर, लालू के परिवार के किसी भी सदस्य में हिम्मत हो तो धीरेंद्र शास्त्री को छू कर दिखा दे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top