बाबा के शब्दों में भगवा की बात ।धार्मिक भावना को आहत।।बाबा पर एफआईआर दर्ज!!

dhirendra

अपने कथित चमत्कारों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के रूप में चर्चित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री राजस्थान में कानूनी दांवपेच में उलझ गए हैं. उदयपुर में आयोजित धर्मसभा में उनकी ओर से दिए गए विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है.
इसके पहले भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कई तरीके के आरोप टोना करने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. हाल ही में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब मुंबई पहुंचे तब लाखों की संख्या में श्रद्धालु उनको सुनने के लिए पहुंचे दिव्य दरबार के लिए वहां पर श्रद्धालु पहुंचे और बाबा ने दिव्य दरबार में कई तरीके के चमत्कार दिखाएं खासकर हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर पुरजोर तरीके से आवाज भी उठाई।

यह भगवा का देश हैं।।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ उदयपुर में समुदायों के बीच धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.कार्यक्रम में शास्त्री ने कथित तौर पर कहा था, ‘कुंभलगढ़ में 100 हरे झंडे हैं, जिन्हें भगवा से बदला जाना है. यह भगवा का देश है न कि ‘हरा’ का.
 उदयपुर (Udaipur) पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ शहर के हाथीपोल थाने में धारा 153-ए में एफआईआर दर्ज की है.

उदयपुर में नववर्ष की रैली के बाद आयोजित हुई धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री की ओर से राजसमंद के कुंभलगढ़ का नाम लेकर एक बयान जारी किया था. इस विवादित बयान के बाद में कुंभलगढ़ दुर्ग पर कुछ युवक हंगामा करने पहुंच गए थे. उसमें भी केलवाड़ा थाना पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है.

उदयपुर में बाबा पर केस दर्ज।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार के रूप में चर्चित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओर से दिए गए इस बयान को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उनके बयान में समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया था. उसके बाद कुंभलगढ़ में कुछ युवकों ने बदमाशाी की है. वहां केलवाड़ा पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा है. शास्त्री के खिलाफ दर्ज किए गए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी.

धर्म सभा में संतों ने हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई

हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में उदयपुर में आयोजित हुई धर्म सभा में संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई थी. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित धर्मसभा में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर और उत्तम स्वामी महाराज ने एक स्वर में हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होने तक चैन से नहीं बैठने का आह्वान किया था. इस मौके पर गांधी ग्राउंड में लाखों की तादाद में लोग मौजूद रहे. गांधी ग्राउंड में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे. देवकीनंदन ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा वही अगली बार सत्ता की गद्दी पाएगा.

धर्म सभा में कन्हैयालाल हत्याकांड भी गूंजता रहा
इसके साथ ही देवकीनंदन ठाकुर ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को एकजुट होने की बात कही. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्म सभा में मौजूद लाखों लोगों को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं बनने तक चैन नहीं लेने की शपथ दिलाई. धर्म सभा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाराणा प्रताप के साथ-साथ उनके घोड़े चेतक को भी याद किया. धर्म सभा में कन्हैयालाल हत्याकांड भी गूंजता रहा. इस दौरान सभी संतों ने अपने अपने संबोधन में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top