बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन बीजेपी के विरोधी उनका खुले तौर पर विरोध कर रहे हैं. बिहार के बाद यूपी में भी सियासी पारा हाई हो गया है.13 से 17 मई तक बाबा बागेश्वर का प्रवचन हुआ है. इस बीच कई बार बाबा विवादो मैं नजर आए है।
बिहार में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के बयान से सियासी पारा हाई है. राज्य में बीजेपी (BJP) एक ओर धीरेंद्र शास्त्री का खुले तौर पर समर्थन कर रही है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन से जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) खुलकर उनका विरोध कर रहे हैं. लेकिन अब बिहार (Bihar) की सियासी लड़ाई यूपी पहुंच गई है और इसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की एंट्री हो गई है.
बीते कुछ दिनों से धीरेंद्र शास्त्री बिहार में हैं. वहां उनके बयानों ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं
धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के अंतिम दिन बुधवार को एक सोहर गाया. ‘हमरा जनाता बबुआ जीएम होइहें…’ इस सोहर के सुनते ही भक्त झूम उठे. यह सोहर 2021 में भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका अंतरा सिंह ने एक एल्बम में गाया जिसके बाद काफी वायरल हुआ.
वहीं दूसरी ओर उनके बयान से सियासी हलचल भी तेज हुई है. एक और बीजेपी उनका समर्थन कर रही है तो दूसरी ओर आरजेडी उनका खुले तौर पर विरोध कर रही है. ये लड़ाई अब बिहार से यूपी पहुंच चुकी है. यहां आरजेडी को सपा का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहने वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बयान सियासी पारा हाई होते जा रहा है.
सपा का एलान।
अब यूपी में भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध शुरू हो गया है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सपा ने एलान किया है कि अगर बाबा यूपी में हिंदू राष्ट्र का एजेंडा लेकर आए तो उनका विरोध किया जाएगा. सपा के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा, “सपा इस देश और प्रदेश का जो समाजिक और राजनीतिक ताना बाना है अगर इसको कोई बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ बोलेगी. साथ ही सपा उसके खिलाफ खड़ी होगी.”
सपा प्रवक्ता ने कहा, “धर्म विशेष के खिलाफ आप अफवाह फैला रहे हैं. ये तब है जब आपके खुद के रिश्तेदार उसी धर्म के लोग हैं. क्या धीरेंद्र शास्त्री के रिश्तेदार मुस्लिम नहीं हैं? धीरेंद्र शास्त्री ये बताएं, या तो वो बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं या फिर अपने भक्तों के साथ धोखा कर रहे हैं.”