नई दिल्ली : नए नए स्कूटर भारतीय ऑटो सेक्टर में मौजूद है. ऐसे में अब अगर आप भी कोई नया स्कूटर लेने की प्लानिंग में है. तो अब जबरदस्त रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन ऑटो बाजार में आ चुका है. जिसका नाम है Greta Harper ZX Electric Scooter
इस स्कूटर का लुक इतना अमेजिंग और ब्यूटीफुल है कि हर कोई इसके माइंड ब्लोइंग कलर को देख आकर्षित हो रहा है. इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और बिंदास दिए गए है. वहीं बैटरी के मामले में इसमें मौजूद है दमदार तगड़ी रेंज देने वाली धांसू बैटरी. बाकी की अन्य जानकारी आइए जानते है इस Greta Harper ZX Electric Scooter की पूरे विस्तार से.
Greta Harper ZX EV Engine
इंजन की जानकारी भी हम आपको बात देते है. इस Greta Harper ZX Electric Scooter EV में आपको पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक मिलने वाला है. इसमें आपको बीएलडीसी तकनीक पर आधारित वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाला है. इस बैटरी पैक को आप लगभग महज 3 घंटे के टाइम में फुल चार्ज कर सकते है. इसको चार्ज करने के बाद यह स्कूटर कम से कम 80 किलोमीटर की रेंज आपको देगा.
Greta Harper ZX Features
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसमें आपको एकदम तगड़े और धांसू दिए गए है. इसके अंदर आपको एक से तगड़े एक फीचर्स मिलने वाले है. अपको इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर,सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मल्टी राइडिंग मोड्स, लो बैटरी इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.
Greta Harper ZX Price
कीमत के मामले में इसकी कीमत आपको 41,999 रुपये पड़ेगी. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस है. वही ऑन रोड होने के बाद यह कीमत और भी अधिक हो जाती है इसके अलावा इसपर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. तो फाइनेंस की पूरी जानकारी भी आप ऑफिसियल साइट पर जाकर ले सकते है.