नई दिल्ली: महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोग बाइक और गाड़ियां चलते हुए थोड़ा डरते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ाते हुए पेट्रोल के दाम को देखते हुए लोग ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे हैं, जो माइलेज ज्यादा दे और कम पेट्रोल में ज्यादा चले. वैसे तो ऐसी कई बाइक मौजूद है जो अच्छा माइलेज देने में सक्षम है.
लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पेट्रोल की बढ़ते दाम को देखते हुए और लगातार ग्राहक की जेब के भार को देखते हुए बजाज द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है. बहुत जल्द इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में बजाज मोटर्स अपनी बजाज सीएनजी बाइक के साथ एंट्री करने वाली है.
यह एक ऐसी बाइक होगी जो पेट्रोल पर नहीं बल्कि सीएनजी पर चलेगी. लुक के मामले में इसका लुक पूरी तरीके से स्पोर्ट्स लुक में दिया जाएगा. वहीं इसमें अपको फीचर और स्पेसिफिकेशन सभी डिजिटल और फुल्ली स्मार्ट मिलेंगे. इसके अलावा और क्या कुछ इसमें मिलने की संभावना है आईए जानते हैं नीचे इस खबर में विस्तार से.
Bajaj CNG Bike Expected Fetaures & Specification
आने वाली बजाज सीएनजी बाइक के एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें आपको फुल्ली डिजिटल फीचर्स ऑर्गेनाइज्ड मिलेंगे. इसमें अपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, लो सीएनजी इंडिकेटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बजाज मोटर द्वारा इस बजाज सीएनजी बाइक को कब तक लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 की आखिरी तक इसको लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर बजाज मोटर द्वारा इसकी घोषणा नहीं की गई है, ऐसी चर्चा खबरों में निकलकर सामने आ रही है. आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने के बाद ही इसकी लॉन्च का पता चलेगा.