नई दिल्ली : ओप्पो स्मार्टफोन कंपनी अब भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है. जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है ठीक वैसे ही टेक्नोलॉजी भी आगे कदम बढ़ाती हुई दिख रही है. ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर ग्राहकों की मन को लुभाने की कोशिश में है.
इसी कड़ी के अंदर एक कदम आगे बढ़ते हुए ओप्पो न्यू फोन लॉन्च करने की तैयारी की है. यह फोन के एक धाकड़ स्मार्ट फोन हो जिसका कैमरा एकदम बिंदास होने वाला है, जिसके जरिए आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं.
बता दें इस बात ओप्पो एंट्री करेगा oppo A78 स्मार्टफोन के साथ में. हालांकि आपको बता दें, इस हैंडसेट को इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. खबरों की मानें तो यह फोन वहा अच्छी सेल करता दिख रहा है. ऐसे में ओप्पो कंपनी द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया गया है कि इस फोन को अब भारत में भी इसी महीने के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा. आईए पूरी डिटेल से जानते है इस हैंडसेट में आपको क्या कुछ मौजूद मिलेगा.
Oppo A78 स्मार्टफोन की डिटेल्स जानें
बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो A78 4G स्मार्टफोन में आपको अच्छी और फुल एचडी वाली स्क्रीन मौजूद मिलेगी.
खबर यह भी है कि लोग इसकी कीमत की जानकारी लेना चाहते है. तो बता दें मीडिया रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है की इंडिया में इस फोन की कीमत लगभग 18,000 रुपये से 20,000 रुपये हो सकती है.
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
ओप्पो A78 में आपको AMOLED पैनल मिलेगा. जो के फुल HD+ रेजोल्यूशन और फुल्ली गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
कैमरा
वीडियो और फोटोग्राफी के लिए डुअल-कैमरा सेटअप दिया जा सकता है इस फोन के बैक साइड में. जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और 2-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर होगा. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में मौजूद मिलेगा 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले के अंदर यह फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलने वाला है. बैटरी भी एकदम तगड़ी दी जा रही है जो की 37w चार्जिंग के साथ 5,000mAh की है.