Toyota Fortuner: हम आपको बताते है गाड़ियों के बारे में, जैसे कि आप लोग जानते ही हैं कि ऑटो सेक्टर के अंदर टोयोटा ब्रांड हमेशा से ही सबसे टॉप पर रही है. इसी के चलते ही टोयोटा की कंपनी हमेशा से ही अपने मॉडल एक से हटकर एक शानदार मार्केट में लॉन्च करती हैं. और अब तो टोयोटा की गाड़िया सेकंड हैंड भी अवेलेबल हो चुकी है. यह सिर्फ उन लोगों के लिए है जो लोग अपने बजट के कारण न्यू गाड़ी खरीद नहीं पाते, और यह सोच कर रह जाते हैं कि यह गाड़ी तो इतनी महंगी है हमारे बजट से बाहर है. उन लोगों के लिए अब इंतजाम हो गया है.
अब सेकंड हैंड गाड़ियों की डिमांड भी दिन बा दिन बढ़ती जा रहे है. अब आपको अच्छी कंडीशन वाली चमचमाती हुई सेकंड हैंड Toyota Fortuner बहुत ही कम दाम में मिलने वाली है. आप सोच रहे होंगे यह गाड़ी तो सेकंड हैंड है भला इसमें सारी चीजें कैसे ठीक हो सकती हैं. तो इस बात की भी आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपको ये गाड़ी बिल्कुल सही कंडीशन पर मिलने वाली है.
Toyota Fortuner की कीमत
अगर आप इस गाड़ी की कीमत की बात करेंगे तो इस गाड़ी की कीमत 32.5 लाख रुपये है. जो की इसकी शुरू वाले वेरिएंट की कीमत है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 50 लाख रुपये है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह कीमत लगभग 58 लाख रुपये हो जाती है.
अगर आपके पास इस गाड़ी को लेने का बजट नहीं है तो अब आप इसको बहुत ही सस्ते के अंदर अपना बना सकते है. आइए आपको बताते है कहा आपको ये गाड़ी बेहद कम कीमत में मिलेगी.
CARDEKHO आनलाइन वेबसाइट
2014 का सेकंड हैंड Toyota Fortuner 4×4 MT मॉडल को CARDEKHO ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया है. यहां इसकी कीमत 12.40 लाख रुपये रखी गई है. ये एसयूवी आपको डीजल इंजन में मिलने वाली है. जो कि 1,59,166 किलोमीटर तक चली हुई है. ये गाड़ी आपको गाजियाबाद में मिलने वाली है.