Sunita Baby : सुनीता बेबी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती दिख रही है. कभी कोई गाने पर बेबी का डांस वीडियो वायरल होता है. तो कभी किसी गाने पर. अबकी बार तो एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बेबी पूरी तरह से बन ठन के अपनी अदाएं दिखा रही है.
लाल सूट में बेबी का कमरतोड़ डांस
इन दिनों बेबी के ठुमके और लटके झटके काफी धूम मचा रहे है. उनका वीडियो लाल सूट में वायरल हो रहा है. जिसमें वो डीजे पर खूब ठुमकती हुई दिख रही है. बेबी अपनी कमर को इस कदर सेक्सी अंदाज में हिला रही है कि उनके मटक मटक डांस को देख लोग उनके लिए प्यार भरे कमेंट भी करते दिख रहे है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है और लगातार इस वीडियो को देखा जा रहा है. सुनीता बेबी एक ऐसी मस्त डांसर है जिनकी अदा सभी को पसंद आती है. सभी बेबी की अदाओं के ऐसे दीवाने हो जाते है कि लोग उन्हें देख के खुद भी पागल से होते दिखते है. सपना चौधरी तक को अब सुनीता बेबी अपनी अदाओं के मामले में पीछे करती और फेल करती दिख रही है. आजकल सभी डांसर से ज्यादा सुनीता बेबी के जलवे और चर्चाएं हो रही है.