Vivo Roleable Smartphones:स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियां आज कल नए फ़ोन्स लाने की बजाय थोड़े बहुत चेंजेस कर देतें हैं। aur नया डिज़ाइन का फ़ोन लांच कर देतें हैं। लेकिन पहली बार स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फोल्डेबल स्क्रीन वाले फ़ोन बनाने पर काम कर रहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार फोल्डेबल फ़ोन 2024 के आखिर तक लांच करने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि Vivo और ट्रांसन स्मार्टफोन्स की सीरीज में अगले साल तक रोलेबल फ़ोन ला सकती है। in companiyon का फ़ोन बनाना अन्य कंपनियों जैसे सैमसंग के उत्पादन के लिए चुनौती पूर्ण है। रोल करने वाला स्मार्टफ़ोन में एक टच के साथ आप अपने स्क्रीन के साइज को एडजस्ट कर सकतें है, जिससे यूजर्स आवश्यकतानुसार स्क्रीन को आसानी से बड़ा या छोटा कर सकते हैं।
ट्रांसन पहले से ही इस कांसेप्ट में आगे रहे हैं। इस कंपनी ने पहले ही सितम्बर में ही टेक्नो फैंटम अल्टीमेट के साथ मिलकर रोलेबल स्क्रीन स्मार्टफोन्स को लेकर अपना विज़न बताया था। इस कांसेप्ट के मुताबिक फ़ोन की स्क्रीन 1.3 सेकेंड में 6.55 इंच बड़ कर 7.11 इंच की स्क्रीन हो जाती है। इस स्मार्टफोन्स में आपको 296X1596 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ बड़े साइज और अन्य फीचर्स मिलेंगे।
कांसेप्ट फ़ोन में पीछे की तरफ मिनी डिस्प्ले उपलब्ध है। जिसे कंपनी ने नोटिफिकेशन देखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यूजर्स के लिए मोबाइल पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए एंटी-स्लिप बैक दिया गया है। वैसे रोलेबल फ़ोन्स में लगने वाला पन्नेल कहाँ से आएंगे इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है। माना जा रहा है कि वीवो इन्हें BOE या सैमसंग डिस्प्ले जैसी प्रसिद्ध कंपनियों से प्राप्त कर सकती है।