आपको बतादें की आए दिन भारतीय बाजार में बाइक्स की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसको पूरा करने के लिए अब वाहन निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन बाइक्स का निर्माण भी कर रही है. हर महीनें में कोई ना कोई कंपनी शानदार बाइक्स को लाॅन्च कर रही है. अगर आप भी हाल ही में कोई बेहतरीन बाइक की तलाश में है तो ये खबर आप ही के लिए है आज यहां हम आपको बतानें जा रहे है ऐसे कुछ बाइक्स के माॅडल के बारें में जो कई कारों से भी महंगी है लेकिन इनके फीचर्स बेहद शानदार और कमाल है. तो चलिए जानते है इन बाइक्स के बारें में.
Ducati Scrambler Icon
ये बाइक सबसे सस्ती शक्तिशाली मोटरसाइकिलों है जो की अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ आपको उपलब्ध कराई जाती है. आपको बतादें की भारतीस बाजार में इस बाइक की कीमत तकरीबन 9.39 लाख रूपये तक की है. इस बाइक में आपको 803 सीसी का एयर.कूल्ड टू.वाल्व इंजन मिलता है. जो की 73 एचपी का पावर और 66.2एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है.
Morini X-Cape 650X
जो की एक एडवेंचर टूरर बाइक है. अगर बात की जाए इसके इंजन के बारें में तो आपको बतादें की इस बाइक में पैरेलल ट्विन.सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो की 900 सीसी का लिक्विड.कूल्ड इंजन है ये 59 एचपी का पावर और 54 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है. भारतीय मार्केट में इस बाइक की कीमत लगभग 7.30 लाख रूपये तक की है.
Suzuki V-Strom 650XT
मारूति कंपनी की ये बाइक एक एडवेंचर बाइक है जिसमें आपको 6560 सीसी का लिक्विड.कूल्ड और वी ट्विन.सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है. बतादें की ये इंजन 69 एचपी का पावर और 62 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक की कीमत मार्केट में 8.85 लाख रूपये है.