आपको बतादें की हमारे देश में बहुत सी गाड़ियों का निर्माण किया जाता है लेकिन इन्हें भारत में नही बेचा जाता है. आज हम आपको इस लेख के जरिए ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारें में बताने जा रहे है. जिसमें की टोयोटा, महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल है.
बतादें की देश के आॅटो सेक्टर में आज के समय में काफी तेजी देखने को मिल रही है जिसके चलते हुए अब भारत का नाम दुनिया में तीसरे नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा गाड़िया बनाई जाती है. इसके साथ ही आपको बतादें की इंड़ियां के अंदर बहुत से लोकली का प्रोडक्शन किया जाता है. इतना ही नही आपको बतादें की इंड़िया में बहुत सी ऐसी कारें बनाई जाती है जिन्हें इंड़िया में नही बेचा जाता है. इन सभी गाड़ियों को निर्यात किया जाता है और विदेशों में बेचा जाता है.
Mahindra Scorpio Gateway
आपको बतादें की कंपनी की इस गाड़ी का निर्माण भारत में किया जाता है. परंतु इस गाड़ी को इंड़िया में नही बेचा जाता है. बतादें कीे लाइनअप में 4डब्ल्यूडी बीएस 4 स्कॉर्पियो गेटअवे सबसे टाॅप माॅडल माना जाता है. जिसकी कीमत तकरीबन 12.24 लाख रूपये तक की है. इस कार को 4 वेरिएंट में पेश किया जाता है. हाल ही में कंपनी ने अपनी स्कॉर्पियो एन को भारतीय मार्केट मेें पेश किया था लेकिन स्कॉर्पियो गेटअवे को यहां पर लाॅन्च नही किया जाएगा.
Toyota Rumion
इस गाड़ी को भी भारत में ही बनाया जाता है. लेकिन भारत में इस कार की बिक्री नही होती है. आपकेा बतादें की शुरूआत से ही रुमियन को विदेशों की मार्केट में एक्सपोर्ट कर दिया गया था. इसके साथ ही आपको जानकारी देदें की ंकंपनी अपनी इस रुमियन कार को भारतीय मार्केट में लाॅन्च करने की येाजना बना रही है.