बंगाल के स्कूल में बंदूक लेकर घुसा शख्‍स। बच्चों को बनाया बंधक।

bengal me banduk

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मुचिया आंचल चंद्र मोहन हाई स्कूल की आठवीं कक्षा में बुधवार को एक हथ‍ियारबंद शख्‍स जबरन घुस गया. इस शख्स ने कक्षा में छात्रों को बंधक बनाने का प्रयास क‍िया. इसके बाद हड़कंप मच गया. सनकी व्‍यक्‍त‍ि से पुल‍िस ने बच्‍चों को बड़ी ही सूझबूझ के साथ बचाया और उसको ह‍िरासत में ले ल‍िया।

 बंदूक लेकर घुसा शख्‍स।

पुलिस का कहना है क‍ि स्‍कूल में कक्षा आठवीं का रूम छात्रों से खचाखच भरा था ज‍िसमें करीब 35-40 छात्र पढ़ रहे थे. कक्षा में प्रवेश करने के बाद, उसने घोषणा की कि उसने छात्रों को बंदी बना लिया है और सभी को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने कहा कि जैसे ही छात्र और शिक्षक घबराए, देब बल्लभ ने रिवॉल्वर तान दी और चिल्लाना शुरू कर दिया।

पेरेंट बताकर क्लास में एंट्री ली थी।

पुलिस ने बताया कि शख्स बंदूक लेकर क्लास में घुसा और पेपर पढ़ने लगा। उसने धमकी भी दी की वह बंदूक चला देगा। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शख्स को पकड़ लिया। उसके पास से कुछ बोतलें भी बरामद की गई हैं, दावा किया जा रहा है कि ये पेट्रोल बम थे।

पुलिस पत्नी बच्चे का पता नहीं लगा रही इसलिए ऐसा किया।

पुलिस ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि शख्स मेंटली ठीक नहीं है। पूछताछ के दौरान शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके बेटे को उठा ले गई है। प्रशासन उसके लापता बच्चे और पत्नी का पता नहीं लगा पा रहा है, इसलिए उसने ऐसा किया। उसने दावा किया कि उसका बच्चा इसी स्कूल का स्टूडेंट है।इस घटना पर मालदा के एसपी प्रदीप कुमार यादव ने कहा क‍ि हमारे पास सूचना आई कि एक बाहरी व्यक्ति स्कूल में घुस गया है. बाद में पता चला कि उसके पास हथियार भी हैं. पता चला कि उसकी पत्नी और बच्चों को लेकर कोई समस्या है, जिसको लेकर उसने ये किया है. आरोपी की उम्र करीब 40 साल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top