फ्रिज में लगी आग। सामान हुआ जलकर खाक

frijj

आपने गर्मियों की वजह से आग लगना सुना होगा। पर फ्रीज में आग का लगना सबको आश्चर्यचकित कर रहा हैं
जी हां, ये  शख्स ने जैसे ही फ्रीजर खोला, उसे अंदर आग की लपटें नजर आई. ये देखने के बाद शख्स चीखते हुए बाहर भाग गया. शख्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अपलोड किया. उसके फ्रीजर में रखे आइसक्यूब के पीछे से लोगों ने ऑरेंज रंग की आग की लपटें निकलते देखी

फ्रिज से आग की लपटे नजर आई।

।गर्मियों का सीजन आ चुका है. इसके साथ ही लोग ठंडक के लिए फ्रिज में बर्फ जमाना शुरू कर चुके हैं. सर्दियों में जहां बर्फ का इस्तेमाल कम हो जाता है, वहीं गर्मियों में फ्रिज लोगों की सबसे बड़ी जरुरत बन जाती है. इसी फ्रिज में एक शख्स ने बर्फ जमने के लिए डाली. लेकिन उसकी हैरानी का ठिकाना तब नहीं रहा जब आइस की जगह फ्रिज से आग निकलने लगी. जी हां, शख्स ने जैसे ही फ्रीजर खोला, उसे अंदर आग की लपटें नजर आई. ये देखने के बाद शख्स चीखते हुए बाहर भाग गया.

एक्सटीन्गुइश से उसने आग को बुझा दिया.।

शख्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अपलोड किया. उसके फ्रीजर में रखे आइसक्यूब के पीछे से लोगों ने ऑरेंज रंग की आग की लपटें निकलते देखी. खुद शख्स इसे देखकर हैरान था. वो कि दोस्तों मेरे फ्रीजर में आग लगी है. पहले तो आग देखकर वो डर गया. लेकिन थोड़ी देर खुद को संभाला. इसके बाद घर में रखे छोटे फायर एक्सटीन्गुइश से उसने आग को बुझा दिया. साथ ही बुदबुदाता दिखा कि आग और बर्फ साथ काम नहीं कर सकते.

घटना में करीब 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान।

मुख्य बाजार क्षेत्र शॉपिंग सेंटर से सटी ओल्ड एफ कॉलोनी के आवास क्रमांक 181 में रहने वाले गुलाबराव धोटे का परिवार शनिवार रात खाना खाने के बाद सोने के लिए बिस्तर पर गया ही था। इसी दौरान किचन में रखे फ्रिज से धमाके की आवाज आई। रात 11 बजे आवाज सुनकर जानकारी लेने जैसे ही गुलाबराव बिस्तर से उठकर किचन में गए ताे उन्होंने देखा फ्रिज से चिंगारी निकल रही थी। जल्दी से उन्होंने निर्मला और बेटे कार्तिक को घर से बाहर किया। आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन किचन में रखा राशन, तेल, बिस्तर, वाशिंग मशीन, टीवी, कूलर समेत अन्य सामान ने आग पकड़ ली। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया, मगर तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में घर का सारा सामान जल गया। गुलाबराव धोटे ने बताया घटना में करीब 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उनके पास कुछ नहीं बचा। आस-पास के लोगों ने बिस्तर, भोजन पहुंचाकर मदद की। पुलिस ने जांच कर पंचनामा तैयार किया।

क्यों लगती है फ्रिज में आग।

तापमान में बढ़ोतरी होने और फ्रिज के भीतर का तापमान अधिक ठंडा होने के कारण क्वाइल पर असर पड़ता है। फ्रिज एक्सपर्ट और इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी पुलकित बारस्कर ने बताया फ्रिज का कंप्रेशर हीट होने के कारण उसमें ब्लास्ट के ज्यादा चांस होते हैं। इसलिए फ्रिज के आस-पास के स्थान को खुला रखना चाहिए। फ्रिज के भीतर के तापमान को जरूरत न होने पर सामान्य पर रखना चाहिए। चूंकि पुराने फ्रिज में ज्वलनशील गैस होती है इसलिए इनका बराबर मेंटेनेंस कराते रहना चाहिए। फ्रिज खतरनाक नहीं मगर, देखरेख के अभाव में काफी कम मामलों में ऐसा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top