फोर्ब्स ने 2023 की अमीर लोगों की लिस्ट को जारी कर दिया है. आपको बतादें की भारतीय अमीरों में पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम सामने आया है. आपको बतोदं की इस बार की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल इस लिस्ट में सबसे उपर बने हुए है. पिछलें साल की लिस्ट को अगर देखा जाए तो मुकेश अंबानी 90.7 अरब की संपत्ति से 10 वे स्थान पर रहे थे.
भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी इस बार फोब्र्स की लिस्ट में एशिया में सबसे रईस के नाम से उभर कर सामने आए है. वहीं हिंडनबर्ग की रिसर्च के कारण से भारी नुकसान झेल रहे गौतम अडानी इस लिस्ट में 24वें स्थान पर पहुंच चुके है. फोब्र्स 2023 की शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है की मुकेश अंबानी इस साल एशिया के सबसे बड़े अमरी की गिनती में शामिल हो चुके है.
9वें सबसे रईस बने अंबानी
आपको बतादें की एशिया में सबसे अमीर होने का खिाताब एक बार फिर से मुकेश अंबानी के नाम हो चुका है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के 9वे सबसे रईस शख्स बनकर उभरें है. पिछले साल आई लिस्ट के मुताबिक अंबानी इस बार 10वें नंबर से 9वें नंबर पर पहुंच चुके है. 65 वर्षीय भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की नैट वर्थ 83.4 डाॅलर बताई जा रही है. आपको बतोदं की रिलायंस का कारोबार तेल, गैस, टेलीकॉम समेत कई अन्य सैक्टरो ेमं फैला हुआ है. जिसकी जिम्मेदारी अब मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चो ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी में बांट दी है. रिपोर्ट के अनुसार गौतम अड़ानी अब अमीरों की लिस्ट में 24वें स्थान पर आ चुकें है. जो लगातार नीचे ही खिसकते जा रहे है. बतादें की गौतम अडानी की नैट वर्थ 47.2 अरब डॉलर है.