हाल ही में PhonePeफोनपे ने जानकारी देते हुए बताया है की उन्होनें अपने ऐप पर यूपीआई लाईट को लाॅन्च कर दिया है. बताया जा रहा है की इस ऐप पर पेमेंट करने के लिए यूजर्स को पिन कोड डालने की जरूरत नही होगी. आपका बतादें की फोनपे पर पेमेंट करने के लिए ग्राहकोें को पिन इंटर करने की कोई जरूरत नही होगी. बताया जा रहा है की फोनपे के इस न्यू फीचर की मदद से ग्राहक यूपीआई लाइट के जरिए 200 रूपये तक की पेमेंट कर पाएगे. इसके साथ ही फोनपे के प्रतिद्वंदी पेटीएम भी जल्द ही इस फीचर को लाॅन्च करने जा रही है.
आपको बतादें की हाल ही में फोनपे ने अपने ग्राहकों के लिए अपने ऐप पर यूपीआई लाइट के न्यू फीचर को लाॅन्च कर दिया है जिसकी मदद से आप यूपीआई से 200 रूपये तक की पेमेंट कर सकते है. बतादें की इस फीचर के बाद पेमेंट करना आसान हो चुका है. फोनपे ने इस न्यू फीचर को लाइव कर दिया है. जिसमें आपकेा छोटी पेमेंट करने के लिए कोई पिन डालने की जरूरत नही होगी.
हाल ही में फोनपे के फाउंडर और चीफ टेक्नोलाॅजी आॅफिसर ने ये जानकारी देते हुए बताया है की फोनपे का ये न्यू यूपीआई लाइट फीचर ग्राहको के डिजिटल पेमेंट एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही ये फीचर यूपीआई स्टैक का एक अहम और जरूरी हिस्सा है. इस ऐप की मदद से ग्राहकों को छोटे खर्चों के लिए कोई पिन इंटर नही करना होगा. इसके साथ ही आपको बतादें की फोनपे के प्रतिद्वंदी पेटीएम ने भी ये फीचर अपने ऐप पर ऐड करने का ऐलान किया है. इस फीचर से आप आसानी से छोटी ट्रांजैक्शन कर सकेगंें. बतादें की सितंबर 2022 में यूपीआई के इस लाइट फीचर को रिर्जव बैंक आॅफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने लाॅन्च किया है.