बहुत सी बार हमको फोन को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी परेशानी यहां Ads की होती है. बार बार हमारें फोन पर Ads आते है. आपने बहुत सी बार देखा होगा की आप जब भी किसी वैबसाइट पर जाते है तो बार बार आपके सामने पॉप.अप ऐड शो होते है. आप कोई भी चीज देखतें है तो आपको पहले ऐडस देखने पड़ते है. जिससे हम काफी ज्यादा परेशान भी हो जाते है. लेकिन आपको बतादें की इन ऐड को हमेशा के लिए ब्लाॅक भी किया जा सकता है. आपके फोन मंे ही ऐसी सैटिंग मौजुद होती है जिससे आप इन ऐड को हमेशा के लिए बंद कर सकते है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएगें कुछ ऐसी ही सैटिंग के बारें में तो चलिए जानते है.
ऐसे करें Ads ब्लाॅक
आपको सबसे पहले अपने फोन की Settings सैटिंग्स मे जाना होगा.
अब आपको Search Bar सर्च बार में Manage your google account को सर्च करना है जिसके बाद आपको “Ads” या “Advertisement” के विकल्प को चुन कर उसे ओपन करना होगा.
इस विकल्प के बाद आपको इसमें “Opt out of personalized ads” का विकल्प देखना होगा. जिसके बाद आपको दो विकल्प दिखेंगें जो होगें या फिर .
आपको इसे चुनकर एक्टिव Active करना होगा.
आपको बतादें की कुछ फोन्स में आपको “Reset Advertising ID या “Reset Ad ID” फिर का भी विकल्प देखनें को मिलेगा.
जिसे आप सिलेक्ट कर ऐडवर्टाइजिंग आईडी को रीसेट भी कर सकते है. रिसेट करने के बाद आपको अपने फोन को रिस्टार्ट करना होगा.