फोन की बैटरी जितनी भी बड़ी हो, लेकिन अगर फोन फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाला है तो इसे चार्ज होने में 2 घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगता। ऐसे में अगर आपका फोन चार्ज होने में इससे ज्यादा का समय ले रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसकी मदद से आपका फ़ोन जल्दी चार्ज हो जायेगा।
ओरिजनल चार्जर का करें इस्तेमाल
अगर आपका स्मार्टफोन स्लो चार्ज हो रहा है तो बॉक्स में दिए गए चार्जर का इस्तेमाल करें। या आप बॉक्स के साथ दूसरा चार्जर भी खरीद सकते हैं। अगर आपका स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, तो स्मार्टफोन के साथ आए फास्ट चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
बैकग्राउंड ऐप
अगर आपका फोन धीमा चार्ज हो रहा है कि इसके लिए हार्डवेयर ही जिम्मेदार हो, ऐसा जरूरी नहीं है। फोन के सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से भी चार्जिंग स्लो हो सकती है। ऐसे में अगर आपने हाल ही में कोई नया ऐप इंस्टॉल किया है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि यह ऐप बैकग्रांउड में ज्यादा पावर खींच रहा हो।
वॉल सॉकेट का करें इस्तेमाल
जब आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर USB पोर्ट का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं, तो यह वॉल सॉकेट से कनेक्ट होने की तुलना में बहुत धीमी स्पीड से चार्ज होता है। इसलिए, अगर आप अपने स्मार्टफोन को जल्दी से चार्ज करना चाहते हैं, तो कोई बेहतर एडॉप्टर का इस्तेमाल करके उसे दीवार की सॉकेट में प्लग करें।
डैमेज यूएसबी पोर्ट
सारे तरीके आजमां लेने के बाद भी अगर आपका फोन स्लो चार्ज हो रहा है तो परेशानी आपके फोन के यूएसबी पोर्ट में हो सकती है। काफी समय से फोन इस्तेमाल होने के चलते कई बार इसमें कुछ गंदगी जमा हो जाती है या फिर यह अंदर से डैमेज हो जाता है। ऐसे में आपको इसे एक बार साफ करना चाहिए और फिर भी न ठीक होने पर रिप्लेस कराना ही बेहतर रहता है।