आपको बतादें की भारतीय मार्केट में बेहतरीन गाड़ियां मौजुद है. ऐसी भी बहुत सी कंपनी है जो की हर महीनें में अपनी न्यू कार को लाॅन्च करती है. बतादें की इस समय देश के अंदर ज्यादा बिकने वाली गाड़ी एसयूवी बन चुकी है. जहां पर एसयूवी कार को ज्यादातर लोग पसंद करते है. अब ऐसे में एसयूवी की इस बढ़ती ही डिमांड को लेकर के कंपनियां इनके प्रोडक्शन को और ज्यादा बढ़ा रही है. आपको बतादें की आने वाले टाइम में कुछ न्यू एसयूवी गाड़ियों को लाॅन्च किया जा सकता है. साथ ही बतादें की इन गाड़ियों की कीमतें 10 लाख रूपये से भी कम होने वाली है. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
Tata Safari Facelift
आपकेा बतादें की भारत में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में एक नाम टाटा कंपनी का भी शामिल किया जाता है आपको बतादें की जल्द ही कंपनी अपनी टाटा सफारी फेसलिफट माॅडल को लाॅन्च करने जा रही है वहीं लोग बेसब्री से इस कार के लाॅन्च होने का इंतजार भी कर रहे है. बतादें की संभावना जताई जा रही है की कंपनी इस फेस्टिव सीजन के दौरान टाटा सफारी को लाॅन्च करने वाली है. इसमें काफी सारे बदलाव लोगों केा देखने के लिए मिल सकते है वहीं पर ज्यादा डीटेल्स में कपंनी ने इस कार के बारें में अभी कुछ नही बताया है.
Tata Harrier Facelift
आपकेा बतादें की टाटा कंपनी अपने हैरियर माॅडल के लिए फेसलिफट वर्जन को जल्द ही फस्टिव सीजन के दौरान लाॅन्च कर सकती है. रिपोर्ट से ये पता चला है की इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नही किया जानें वाला है.वहीं डिजाइन और फीचर्स में कुछ चेज देखनें को मिल सकते है. कंपनी जल्द ही इसके फीचर्स के बारें में जाकनारी प्रदान कर सकती है.
Bolero Neo Plus
आपको बतादें की बोलेरा नियो प्लस भी आने वालें समय में कभी भी लाॅन्च हो सकती है. जिसके बारें में अभी कोई भी जानकारी नही दी गई है. बताया जा रहा है की इसमें सीटिंग कैपेसिटी ज्यादा हो सकती है जो की आपकेा 10 लाख रूपये तक की कीमत में उपलब्ध कराई जानें वाली है.