नई दिल्ली : फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में दिवाली के दिन करीब है, तो लोग घर से बाहर रहने वाले अपने टिकट भी बुक कर रहे हैं घर जाने के लिए. लेकिन कुछ लोगों को टिकट वेटिंग में मिलने की चिंता सता रही है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आप एकदम सटीक खबर पर आए हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप फेस्टिवल सीजन में अपने टिकट को कंफर्म करवा सकते हैं.
आपको बता दे वेटिंग टिकट की चिंता अब आपको नहीं करनी पड़ेगी. रेलवे ने इस चीज का समाधान निकाल लिया है. रेलवे की ओर से ग्राहकों को खुश करते ऑप्शनल ट्रेन आवासीय स्कीम चलाई गई है, जिसको VIKALP भी कहा जाता है. यह एक ऐसी स्कीम है जो यात्रियों को कंफर्म टिकट देने का प्रयास करता है.
अगर आप भी कहीं जाने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं. तो सबसे पहले आप IRCTE की वेबसाइट पर जाकर VIKALP क्लिक करें. लेकिन याद रखें इस स्कीम के जरिए यह पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है कि आपको कंफर्म टिकट ही मिलेगा. हां इस स्कीम के द्वारा पूरी संभव कोशिश की जाएगी कि आपका टिकट कंफर्म हो जाए.
VIKALP से ऐसे करें को कन्फर्म टिकट
आपको बता दें जब भी आप ऑनलाइन IRCTE के जरिए टिकट बुक करते है, तो आप VIKALP के ऑप्शन पर जरूर क्लिक करें. इसपर क्लिक करने से आपको ट्रेन का आखिरी चार्ट प्लेटफार्म पर लगने से पहले ही मैसेज द्वारा जानकारी मिल जाएगी. आपका टिकट जैसे ही कंफर्म होगा उस नंबर पर मैसेज आ जाएगा जो अपने रजिस्टर किया होगा. इसके अलावा अगर आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है. तो उसी रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की टिकट आपको मिल जाएंगे. साथ ही दूसरी ट्रेनों में जो सीट खाली होगी वह आपकी कंफर्म हो जाएगी.