ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक पर प्राइस टैग लगाने वाले है फ़िलहाल सबसे पहले ब्लू टिक subscription को ट्रायल बेसिस पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लागू किया जाएग।
मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने रविवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा की “इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा। इससे अकाउंट को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी। इसके अलावा भी कई एक्स्ट्रा फीचर्स यूजर्स को दिए जाएंगे। यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है।”
फ़िलहाल भारत में लागू नहीं है यह सर्विस
सबसे ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की यह सर्विस ट्रायल बेसिस पर रहेगी। मार्क जुकेरबर्ग ने इसको सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लागू किए जाने की बात कही है। इसके लिए यूजर को वेब के लिए हर महीने 11.99 डॉलर, यानी करीब 1000 रुपए और iOS वालों को $14.99, यानी 1,200 से ज्यादा चुकाने होंगे। फ़िलहाल भारत में यह सर्विस कब लागू होगी इसको लेकर मार्क जुकेरबर्ग ने अभी कुछ नहीं कहा है।
ब्लू टिक के फायदे
सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज के अलावा प्रोएक्टिव अकाउंट प्रोटेक्शन, अकाउंट सपोर्ट तक एक्सेस और बढ़ी हुई विजिबिलिटी और रीच जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही एचडी वीडियो अपलोड करने के साथ ही कई अन्य सर्विस दी जा सकती है। बता दें कि अभी तक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मशहूर लोगों को ब्लू टिक वेरिफिकेशन दिया जाता था।
फेसबुक आज के समय की सबसे चर्चित सोशल मीडिया साइट है। इसके संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग है। इस पर फोटो शेयर करने के साथ ही टेक्स्ट , वीडियो और पेज क्रिएट कर सकते है। इसके जरिए आप दुनिया में बैठे किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है।