अगर आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. आपको बतादें की माॅरेस गैरेज MG ने अपनी सबसे छोटी Comet काॅमेट ईवा को लाॅन्च करने के लिए तारीख का ऐलान की दिया है. अब आप भी कम दामों में खरीद सकेगें एक बेहतर इलेक्ट्रिक कार. बताया जा रहा है की कंपनी अपनी इस कार को भारतीय मार्केट में 19 अप्रैल को लाॅन्च करेगी. एमजी की ये कार सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार बताई जा रही है. आपको बतादें की कंपनी ने पिछले महीनें 2 मार्च को अपनी इस न्यू इलेक्ट्रिक कार के नाम का ऐलान किया था जिसका नाम है कॉमेट ईवी. खबरों के अनुसार ये बताया जा रहा है की कंपनी की इस काॅमेट ईवी की टक्कर भारतीय बाजार में टाटा टियागो ईवी से होने जा रहा है. जिसके बारें में कंपनी अपनेे सोशल मिडिया अकाउंट पर लगातार लोगों को जानकारी दे रही है एक रिपोर्ट से ये पता चला है की एमजी की ये कार मारूति की आल्टो से भी ज्यादा की माईलेज देती है. बताया जा रहा है कह फूल चार्ज होने पर एमजी काॅमेट ईवी 250 किमी तक आसानी से चल सकती है. एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 10 लाख रूपये तक की बताई जा रही है.
कंपनी ने हाल ही में अपनी इस गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन के बारें में चर्चा की जिसमें उन्होनें कार को लेकर एक टीजर भी जारी किया है. हालांकि कंपनी ने इससे जुड़ी कोई और जानकारी अभी नही दी है. बताया जा रहा है की ये काफी समय से चल रही टैस्टिंग वाली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.
आपको बतादें की जल्द ही लाॅन्च होने वाली ईवी कार में आपको टू.स्पोक, स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है जिसके साथ ही दो कंट्रोल सेट भी आपको दिए जाएंगे.