Gori Nagori: राजस्थान की शकीरा कोई डांसर कहलाई जाती है तो वह कोई और नहीं बल्कि गोरी नागोरी है. गोरी नागोरी के ठुमके इस तरीके से वायरल है कि लोग उन्हें बिग बॉस तक में देखना पसंद करते थे. जी हां दोस्तों अपने सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो यानी कि रियलिटी शो बिग बॉस में भी गोरी नागोरी को देखा होगा. वहां पर भी गोरी नागोरी ने अपने परफॉर्मेंस के जरिए लोगों के दिलों को जीत लिया. हालांकि बिग बॉस का शो वह नहीं जीती लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद खूब चर्चा का विषय गोरी नागोरी बनी.
हालांकि बिग बॉस के शो की बात हम गोरी नागोरी की नहीं कर रहे हैं उनके डांस वीडियो की बात आज इस खबर में हम करने वाले हैं. अबकी बार उनका एक पुराना वीडियो जोरदार ठुमके के साथ फुल एनर्जी में वायरल हुआ है पहले आप उस पर नजर डालें.
इस वीडियो पर अगर आप नजर डालेंगे तो गोरी नागोरी सपना चौधरी के सबसे पॉपुलर गाने पर नाचती हुई दिख जाएंगी. इस वीडियो में गोरी नागोरी तेरी आंखों का यो काजल गाना जिस पर सपना चौधरी पूरी भीड़ को झूमा देती है उसे पर डांस कर रही हैं. अगर आप इस वीडियो में गोरी नागोरी का डांस देखेंगे तो पब्लिक काफी जोरों शोरों से उनके इस डांस को इंजॉय कर रही है. यहां तक की कुछ लोगों का कहना है कि सीधा गोरी नागोरी इस गाने पर सपना चौधरी को बीट कर रही हैं.





