आज कल के बदलते हुए लाइफस्टाइल के चलते लोग उम्र से पहले ही बीपी और डायबीटिज जैसी बिमारियों के शिकार हो रहे है. ऐसे में देश के अंदर डायबीटिज के मरीजों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी होती देखी जा रही है. डायबीटिज के मरीजों के लिए ये बेहद जरूरी हो जाता है की वे अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखें. जिसकी मदद से उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रह सके. आपको बतादें की अगर आप भी डायबीटिज के मरीज है तो आप अपनी डाइट में फालसा को शामिल कर सकते है. जिसमें की ग्लाइसेमिक की मात्रा काफी कम होती है. आपको बतादें की ऐसे बहुत से फल और सब्जियां प्रक्ृित ने हमें दिए है जो ना केवल खाने में स्वाद होते है बल्कि इससे आपकी सेहत को भी काफी सारे फायदें हो जाते है. जो चलिए जानते है की फालसा आपकी सेहत के लिए किस प्रकार से कारगर होता है.
बतादें की मध्य भारत में फालसा काफी मात्रा में पाया जाता है. जो की सेप में काफी छोटे से होते है वही इनका स्वाद खटटा होता है. अगर बात की जाए इनमें पोषक तत्वों की तो आपको बतादें की इनमें विटामिन सी की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है. इसके साथ ही में पौटेशियम, कैल्शियम, प्रोटीन और सोडियम की मात्रा भी काफी ज्यादा पाई जाती है. इसे न्यूट्रिएंटस का पावरहाउस के नाम से भी जाना गया है.
डायबीटिज के मरीजों के लिए होता है बेहतर
बतादें की ये फालसा का फल डायबीटिज के मरीजों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा काफी कम होती है जो की हमारें शरीर में ब्लड शुगी लेवल को मैनेज करने में हमारी काफी मदद करता है. गर्मियों में मिलने वाला ये फल लाल या फिर काले रंग का होता है. इसके साथ ही इसमें पाॅलीफेनाॅल एंटीआॅक्सीडेंट होते है जो की डायबीटिज के मरीजों के लिए काफी बेहतर माना जाता है.