फाड़ू इंजन के साथ Triumph Tiger 900 Bike ने मचाया धमाल, भौकाल भरे फीचर्स

Picsart 23 12 01 16 15 18 415

नई दिल्ली : टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर हर एक बाइक हल्ला काटते हुए नजर आ रही है. बेहतरीन लुक में दमदार सॉलिड बॉडी और शक्तिशाली इंजन के साथ हर एक बाइक लॉन्च होकर करिश्मा दिखाती हुई नजर आ रही है. ऐसे में एक और बाइक ने दस्तक देकर सभी के दिल को धड़का दिया है.

इस बार लॉन्च हुई है Triumph Tiger 900 Bike अपने दमदार और दबंग लुक के साथ. इस बाइक का इंजन इतना फर्राटेदार दिया गया है जो हल्ला काटते हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा इसकी कीमत और इस बाइक में आपको क्या कुछ खास फीचर मिलेंगे आइए जानते है विस्तार से.

Triumph Tiger 900 Price Range

कीमत की अगर जानकारी दे तो इस बार की कीमत ऑटो बाजार के शोरूम पर 13.95 लाख से लेकर 15.95 लाख तक रहने वाली है. इसके अलावा अगर आप इसको डाउन पेमेंट पर लेने की सोच रहे है तो फाइनेंस की सुविधा भी अपको दी जा रही है.

Triumph Tiger 900 Engine

इंजन के मामले में इसमें आपको तगड़ा शक्तिशाली इंजन दिया जा रहा है. इसका इंजन आपको इन-लाइन वाला तीन-सिलेंडर इंजन मिलेगा. जो की 9,500rpm पर 106bhp की अधिकतम पावर और 6,850rpm पर 90nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

Triumph Tiger 900 All Features Specifications

इस बाइक में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सभी फीचर आपको एक से बढ़कर एक दिए जा रहे हैं. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल कंसोल , डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी आदि जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसके अलावा इस बाइक में कई सारे बेहतरीन और सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है जो आपको राइडिंग करते वक्त पूरी सुरक्षा के लिए दिए जा रहे है. इसके अलावा और भी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स आपको इसमें अवेलेबल मिलेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top