अगर आप भी हाल ही में अपना कोई न्यू बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है. यहां हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. हम बात कर रहे है फलों और सब्जियों से बने हुए चिप्स और वेफर्स की. आपको बतादें की इन वेफर्स की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है. इसके साथ ही मार्केट में इन सभी चिप्स और वेफर्स के लिए कोई बड़ी कंपनी भी मौजुद नही है. ऐसे मे ंआपके लिए ये बिजनेस और ज्यादा आसान और फायदेमंद हो जाता है. क्योंकि आपकेा किसी भी प्रकार को काॅम्पीटिशन फेस नही करना होगा. बतादें की इन चिप्स और वेफर्स का बिजनेस सारे सीजन में चलता ही रहता है. फलों और सब्जियों के चिप्स के तौर पर आप इस बिजनेस में केला, चकुंदर, शकरकंद, गाजर और पपीता जैसे फलों के चिप्स और वेफर्स को तैयार कर सकते है. जैसे ही आपका ये बिजनेस बढ़ने लगेगा वैसे ही आप इस बिजनेस में दूसरे लोगों को भी नौकरी दे सकते है.
कैसे शुरू करें वेफर्स का बिजनेस?
बतादें की इन चिप्स और वेफर्स को बनाने के लिए आपको सबसे पहले कच्चे माल की जरूरत होगी जिसमें आपको फल और सब्जियों की जरूरत होगी. इसके साथ ही मसालें, नमक और तेल की जरूरत होती है. चिप्स को काटने के लिए जिस मशीन की जरूरत होगी वो आप मार्केट से ले सकते है इसके साथ ही आप इस मशीन को किराए पर भी ले सकते है. इन चिप्स को पैक करने के लिए आपकेा प्रिंटिग पाउच की जरूरत होगी. जिसे आप मार्केट में से ले सकते है.
इस बिजनेस में आपको 5 से 7 हजार रूपये तक का खर्चा आ सकता है लेकिन इस बिजनेस में अच्छी खासी कमाई कर सकते है.





