अगर आप भी अपनी नौकरी को छोड़कर के कोई न्यू और बेहतरीन बिजनेस की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है यहां हम आपको बताने जा रहे है एक जबरदस्त बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कमा पाएगें बेहतरीन कमाई. ये बिजनेस है फलों और सब्जियों को पैक करने का. आपको बतादें की अग किसान केवल खेती ही नही करते है वे अपनी आमदनी को बढ़ानें के लिए जरिए बनाते है. जिसमें वे पशुपालन, मछली पालन, पोल्ट्री फार्मिंग और बागवानी जैसे बिजनेस इनमें शामिल है. इसके साथ ही किसान और भी चीजों में अपने आप को आजमा रहे है. आपको बतादें की इस समय में मौसम में काफी ज्यादा बदलाव देखनें को मिल रहे है जिसके चलते किसानों की फसल और उत्पादन खराब होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में से बेहद जरूरी हो गया है की किसनों की फसल जैसे फल और सब्जियों को सलामत रखा जा सके. इसके लिए जरूरत होती है एक पैक हाउस की. तो आपके लिए ये बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
साथ ही आपकेा बतादें की बिहार सरकार इस पैक हाउस को बनाने के लिए लोगों को सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है. जिसमें की लोगों केा जो इस बिजनेस केा शुरू करना चाहते है उन्हें 50 से 75 फीसदी तक की सब्सिडी मिल रही है. आपकेा बतादें की ये फल और सब्जियां विदेशों में निर्यात किए जाते है. जिनके लिए पैक हाउस में पैक होना बेहद जरूरी होता है इसके साथ ही आपको बतादें की मार्केट में इस काम की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रही है.
कितनी लागत में खोल सकते है पैक हाउस?
आपकेा बतादें की इस बिजनेस केा शुरू करने के लिए आपको कुल लागत 4 लाख रूपये तक की आ सकती है. जिसमें की किसानों को सरकार की तरफ से 50 से 75 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है. जिसके तहत आपके इस बिजनेस को शुरू करने का आधा खर्च यानि 2 लाख रूपये सरकार की तरफ से आपके मिल जाएगें.
इस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकरी लेने के लिए आप इस वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in का वीजिट कर सकते है.