आपको बतादें की हाल ही में होरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने दावे के साथ इस बात की जानकारी दी है की वे इस साल प्रीमियम बाइक के सेगमेंट में बहुत सी बाइक्स को लाॅन्च करने जा रहे है. बताया जा रहा है की हीरो मोटरकोर्प मार्केट में अपने शेयर्स को बढाने के लिए जा रही है. जिसके चलते कंपनी इस साल मार्केट में अपने बहुत से प्रोडक्ट की लाॅन्चिंग कर सकती है. मार्केट में अपने शेयर्स को बढ़ाने के लिए कंपनी स्ट्रैटजी को भी डेवलेन कर रही है. लेकिन कंपनी की मानें तो आपको बतादें की हीरो प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपने मार्केट शेयर्स में इजाफा चाहती है.
हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर करेगी लाॅन्चिंग
हीरो कंपनी देश की बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों में से एक है. जो इस साल बहुत सी न्यू बाइक्स को लाॅन्च करने की योजना को तैयार कर रही है. आपको बतादें की इसमें हीरो मोटोकॉर्प.हार्ले डेविडसन टाई.अप का प्रोडक्ट भी शामिल है. बताया जा रहा है की कंपनी 100-110 सीसी बजट बाइक सेगमेंट में कंपनी के प्रोडक्ट को तैयार करेगी. वहीं 125 सीसी के पोडक्ट को बढ़ानें पर भी ध्यान देगी. इसके साथ ही 160 सीसी बाइक्स में स्पेस को बढ़ाने के लिए भी कंपनी मॉडल को ज्यादा लाभदायक बनाने की कोशिश में है.
आपको बतादें की कंपनी के सीईओ निरंजन गुप्ता ने बताया की वे इस फाइनेंसियल ईयर की हर तिमाही में प्रोडक्ट को लाॅन्च करेगी. इसके साथ ही उन्होनें ये भी कहा की कंपनी के इतिहास में वे इस साल सबसे अधिक लाॅन्चिंग करने जा रहे है. कंपनी इस साल ज्यादा सफलता के बेहद उत्साहित है. जिसमें की कंपनी बाजार में अपने शेयर्स को बढ़ाने में लगी हुई है. बताया जा रहा है की कंपनी मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए और मार्जिन रिकवरी के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट लाॅन्चिंग करने जा रही है.