Code of Conduct Violation:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अचार संहिता लगने के बाद नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। लेकिन इस बार बयानबाज़ी नहीं बल्कि अचार संहिता को ही लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है। हाल ही में इंदौर के अधिवक्ता द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर अचार सहिंता उलंघन का आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अचार संहिता के उलंघन के आरोप लगाएं हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सीएम शिवराज ने एक सभा में चुपके से पैसे डालने की बात कही है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सीएम पर हमला बोला है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगा दी गयी है. सरकार अब किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर सकती है। लेकिन अब भाजपा की मुश्किलें बढ़ते नजर आ रहीं हैं। दरअसल भोपाल में एक सभा में पार्टी प्रचार प्रसार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कह दिया कि मैंने लाड़ली बहना के लिए पैसे 1000 रु से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए है. इस बार मुझे पता चल गया था कि आचार सहिता 10 से पहले लग रही है तो मैंने 4 तारीख को ही योजना राशि डाल दी थी . लेकिन अगली बार मगर नहीं डाल पाऊंगा, क्योंकि फिर कांग्रेसी तो रोते ही रहते है कि ये क्या कर रहा है. मगर चिंता मत करना चुपके से डाल दूंगा “। अब इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेर लिया है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा “मामा
@चौहानशिवराज की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गयी है। पहले भ्रष्ट विधायकों की जेब में डाल कर मुख्य मंत्री बना अब खुले आम कह रहा है। क्या ECI इसे संज्ञान में लेंगे? इन्होंने दुबई में क्या क्या किया है उसकी भी जानकारी है। 2006 में मामा क्या था और अब क्या है आप सब जान रहे हैं। .

तो वहीँ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया एडवायजर पियूष बबेले ने ट्वीट कर कहा “शिवराज जी खुलेआम आचार सहिता की धज्जियां उड़ा रहे है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस बयान को लेकर शिवराज सिंह चौहान की आलोचना की और उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से चौहान की टिप्पणियों पर संज्ञान लेने को कहा है। साथ ही कहा मामा यह आदत हो गई है कि चुपके से पैसे डाल दें. पहले तो भ्रष्ट एमएलए की जेबों में पैसे डालकर विधायक बने और अब देखिए क्या कह रहा है। चुनाव आयोग को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए।




