प्रशासन का अनोखा चमत्कार :खेत के ऊपर बनाया बिना सड़क का दुर्लभ पुल

Untitled design 20

प्रशासन का अनोखा चमत्कार ,खेत के ऊपर बनाया बिना सड़क का दुर्लभ पुल

हम लोग बात कर रहे है बिहार कर अररिया जिले की जहां का अनोखा पुल बड़ी चर्चा बना हुआ है.
यहां एक सूख चुकी नदी के ऊपर पुल एवं तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपए आवंटित किए गए , लेकिन प्रशासन की कड़ी मेहनत के बदौलत खेत के बीचों बीच एक पुल बन कर खड़ा हुआ जिसकी दोनो तरफ से सड़क का अतापता ही नहीं.है

Untitled design 19
अररिया गांव का पुल

गांव वालों की प्रतिक्रिया

गांव वालों की माने तो वे लोग खुद हैरान है की ये पुल कहा जाने के लिए बना है और इस समस्या का क्या करना चाहिए.और यह जिस नदी के ऊपर बना है वह सिर्फ बरसात के समय ही बहती है और गांव के लिए खतरा बन जाती है.बात 18 जून की है जब अररिया के पडरिया घाट पर बना पुल ध्वस्त हो गया था जिसकी वजह से पुल निर्माण पर बड़े सवाल उठे थे.

इस बीच, प्रशासन ने पुल का निर्माण तो कर दिया लेकिन एक्सप्रेसवे या सड़क बनाने के लिए जमीन ही नहीं बची लोगों का कहना है की जमीन के बारे में पहले से सोचा ही नहीं गया.,स्थानीय लोगों ने पुलों के गिरने के लिए सरकार और ठेकेदारों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है . उन्होंने कहा कि पुलों के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और.इसमें अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत है.अब यह घटना प्रशासन के गले की फांस बनी है.

Untitled design 21
वाहा के गांव वाले

मामले में डीएम की प्रतिक्रिया

अररिया के डीएम इनायत खान ने बताया की यह मामला उनकी संज्ञान में आया है,उन्होंने इस मामले से जुड़े कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट मांगी है और डीओ और एसडीओ समेत संबंधित सभी अभियंताओं से उस जगह की निगरानी और भ्रमण करने को कहा गया.
उस जमीन को लेकर सभी मामलों की जांच की जा रही है.इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा की सड़क के साथ साथ पुल भी बन के तैयार हो जाए.

Untitled design 20

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top