देश में इन दिनों बाबाओं की खूब चर्चा है. अभी बीते दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जमकर सुर्खियों में बने थे. वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के एक बाबा भी काफी वायरल हो गए हैं. इनका नाम है संतोष सिंह भदौरिया. यह बाबा करौली शंकर के नाम से मशहूर हैं. बाबा करौली का आश्रम यूपी के कानपुर में है. बाबा का दावा है कि वह ओम शिव कहकर बीमारियों को दूर कर देते हैं. मगर जब नोएडा निवासी डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने बाबा के कथित चमत्कार पर सवाल उठाए, तो आरोप है कि बाबा के बाउंसरों ने उनकी पिटाई करवा दी. पिटाई के बाद डॉक्टर ने पुलिस में केस दर्ज कराया. वहीं, इस बीच यूपी तक ने कानपुर के करौली वाले बाबा से खास बातचीत की है. बातचीत में बाबा ने कई बड़ी बातें की हैं. साथ ही करौली बाबा ने यूपी तक के कैमरे पर अपने आश्रम को भी दिखाया और बताया कि यहां किस तरह से चंदा आता है और कैसे यहां वैदिक संस्कार कराए जाते हैं.
शिव कहकर करते हैं बीमारी दूर।
बाबा का दावा है कि वह ओम शिव कहकर बड़ी-बड़ी बीमारियां दूर कर देते हैं. एक वीडियो में बाबा दावा
कि वह ओम शिव कहकर बड़ी-बड़ी बीमारियां दूर कर देते हैं. एक वीडियो में बाबा दावा करते हैं कि वह बस ओम शिव बोलकर ऐसा कुछ कर देते हैं कि ब्रेन स्ट्रोक तक …
की याददाश्त खत्म हो जाती हैं। बाबा के भक्तों का रेला है बाबा के चमत्कार का खेला हैं।।
कानपुर में करौली बाबा का साम्राज्य काफी तेजी से बढ़ा है. बाबा के आश्रम में हर रोज तीन से चार हजार भक्त पहुंचते हैं और बाबा के सामने अर्जी लगाते हैं.आश्रम में भक्तों को सबसे पहले 100 रुपये की पर्ची कटानी पड़ती है. वहीं की दुकानों से पूजा सामग्री खरीदनी होती है. हवन कराने में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक खर्च आता हैं।।
जानकारी के अनुसार, संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा तब मशहूर हुए जब कोयला निगम का चेयरमैन बनकर लाल बत्ती मिली. हालांकि यह रुतबा कुछ ही दिन रहा. बता … बता दें कि करौली बाबा पर कई आपराधिक आरोप लग चुके हैं. बाबा के खिलाफ 1992-95 के बीच हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे.
अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया था.
करौली बाबा ऐसे रोकेंगे युद्ध
वहीं, रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. करौली बाबा ने इंडिया टुडे से कहा, “अगर मैं चाहूं तो दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोक सकता हूं.” बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साल फरवरी के महीने से युद्ध जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है.
बाबा की छवि खराब करने की कोशिश?
संतोष भदौरिया ने अपने भक्त की पिटाई की घटना पर कहा कि यह एक ‘षड्यंत्र’ था और डॉक्टर (भक्त) को उनकी छवि खराब करने के लिए भेजा गया था. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी वीडियो में डॉक्टर को जाने से पहले धन्यवाद कहते हुए देखा जा सकता है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास अपने दावे का समर्थन करने के लिए सीसीटीवी फुटेज है. भदौरिया ने कहा कि सीसीटीवी डेटा केवल 14 दिनों के लिए सेव किया जा सकता है, इसलिए वो रिकॉर्डिंग नहीं दे पाएंगे.
डॉक्टर की पिटाई मामले पर बाबा ने कहा, “वह पागल था. जो हमें गाली बकेगा, उसे हमारे भक्त छोड़ेंगी थोड़ी. पहले भी इस तरह के तमाम कांड हो चुके हैं. जो भी मुकदमे मुझपर लगाए गए, वे राजनीतिक थे. जब आप कुछ बड़ा करते हैं, तभी मुकदमे लगते हैं. मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया गया है और मैं यह जानता हूं कि यह किसने किया है. जल्द ही बताऊंगा.”